ETV Bharat / state

तेंदुए और अजगर के बीच चारखेड़ा जंगल में करें मंगल, मिलेगा पेड़ों के घर में नाइटआउट एडवेंचर - Charkheda Night Jungle Safari

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 7:01 PM IST

मध्यप्रदेश के खंडवा में ईको टूरिज्म का एक ऐसा स्पॉट तैयार किया गया है, जहां पर्यटक ट्रैकिंग से लेकर कैंपिंग तक का जमकर आनंद ले सकेंगे. परिवार के साथ यहां प्रकृति के बीच नाइटआउट कर सकेंगे. इसके साथ ही नेचर ट्रेल में एक अलग ही दुनिया का अनुभव कर सकेंगे.

Khandwa night out adventure place
खंडवा के चारखेड़ा में ईको टूरिज्म स्पॉट जहां होगा नाइट आउट एडवेचर (Etv BharatEtv Bharat)

खंडवा : प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. शहर से करीब 45 किमी दूर प्रकृति की गोद में बसे चारखेड़ा को ईको टूरिज्म के लिए विकसित किया जा रहा है. खंडवा डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में नेचर ट्रेल से लेकर बटरलाई पार्क तैयार करने के साथ ही अब यहां पर्यटकों के लिए विशेष सौगात दी है. बटरलाई पार्क के पास करीब 12 हेक्टेयर में कैफेटेरिया, ईको टूरिज्म हट, नेचर ट्रेल, नर्सरी, मियाबाकी प्लांटेशन, रेस्ट हाउस और कैंपिंग जोन तैयार किया गया है.

ईको टूरिज्म स्पॉट की जानकारी देते डीएफओ (Etv Bharat)

कब शुरू होगा ईको टूरिज्म स्पॉट?

डीएफओ राकेश डामोर ने बताया, '' ईको टूरिज्म योजना के तहत ये प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. स्टैंडर्ड मेंटेन करते हुए इसके संचालन के लिए इसे ग्राम समितियों को देने की तैयारी है. इंडियन कॉफी हाउस से भी बात की जा रही है. ये ग्लोबल सस्टेनेबल टूरिज्म काउंसिल के मापदंड के अनुसार तैयार किया गया है. पांच हट और चार टेंट रहेंगे. टेंट लगाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. अब यहां पानी के लिए कनेक्शन लिया जा रहा है. इसे 15 अगस्त को पर्यटकों के लिए शुरू करने की तैयारी है. इसे लेकर कुछ दिन में भोपाल में बोर्ड की बैठक भी होगी.''

leopard python nature trail Khandwa
नेटर ट्रेल में बने ईको हट (Etv Bharat)

मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने इस एडवेंचर स्पॉट को खास तौर पर बाहर से आने वाले उन सैलानियों के लिए तैयार किया है जिन्हे नेचर में दिलचस्पी है. जो जंगल और जंगली जानवरों के इको सिस्टम में करीब से देखने के ख्वाहिशमंद हैं.

Charkheda Eco tourism spot
ईको टूरिज्म स्पॉट का जायजा लेते अधिकारी (Etv Bharat)

Read more -

मध्यप्रदेश में अब कैरावेन टूरिज्म, लग्जरी बस में घूमें, सोएं और चाहें तो खुद खाना भी बनाएं, इसके आगे प्राइवेट जेट भी फेल

कैंपिंग करने वालों के लिए खुशखबरी

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग शहर की भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर सुकून के पल बिताना चाहते हैं. इसी वजह से युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक कैंपिंग का चलन काफी बढ़ गया है. हालांकि, मध्य प्रदेश में बाकी राज्यों की तुलना में कैंपिंग जोन्स की कमी है. वहीं खंडवा में इस ईको टूरिज्म स्पॉट में कैंपिंग के लिए विशेष जगह दी जा रही है, जो कैंपर्स के लिए बड़ी सौगात है.

खंडवा : प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. शहर से करीब 45 किमी दूर प्रकृति की गोद में बसे चारखेड़ा को ईको टूरिज्म के लिए विकसित किया जा रहा है. खंडवा डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में नेचर ट्रेल से लेकर बटरलाई पार्क तैयार करने के साथ ही अब यहां पर्यटकों के लिए विशेष सौगात दी है. बटरलाई पार्क के पास करीब 12 हेक्टेयर में कैफेटेरिया, ईको टूरिज्म हट, नेचर ट्रेल, नर्सरी, मियाबाकी प्लांटेशन, रेस्ट हाउस और कैंपिंग जोन तैयार किया गया है.

ईको टूरिज्म स्पॉट की जानकारी देते डीएफओ (Etv Bharat)

कब शुरू होगा ईको टूरिज्म स्पॉट?

डीएफओ राकेश डामोर ने बताया, '' ईको टूरिज्म योजना के तहत ये प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. स्टैंडर्ड मेंटेन करते हुए इसके संचालन के लिए इसे ग्राम समितियों को देने की तैयारी है. इंडियन कॉफी हाउस से भी बात की जा रही है. ये ग्लोबल सस्टेनेबल टूरिज्म काउंसिल के मापदंड के अनुसार तैयार किया गया है. पांच हट और चार टेंट रहेंगे. टेंट लगाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. अब यहां पानी के लिए कनेक्शन लिया जा रहा है. इसे 15 अगस्त को पर्यटकों के लिए शुरू करने की तैयारी है. इसे लेकर कुछ दिन में भोपाल में बोर्ड की बैठक भी होगी.''

leopard python nature trail Khandwa
नेटर ट्रेल में बने ईको हट (Etv Bharat)

मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने इस एडवेंचर स्पॉट को खास तौर पर बाहर से आने वाले उन सैलानियों के लिए तैयार किया है जिन्हे नेचर में दिलचस्पी है. जो जंगल और जंगली जानवरों के इको सिस्टम में करीब से देखने के ख्वाहिशमंद हैं.

Charkheda Eco tourism spot
ईको टूरिज्म स्पॉट का जायजा लेते अधिकारी (Etv Bharat)

Read more -

मध्यप्रदेश में अब कैरावेन टूरिज्म, लग्जरी बस में घूमें, सोएं और चाहें तो खुद खाना भी बनाएं, इसके आगे प्राइवेट जेट भी फेल

कैंपिंग करने वालों के लिए खुशखबरी

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग शहर की भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर सुकून के पल बिताना चाहते हैं. इसी वजह से युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक कैंपिंग का चलन काफी बढ़ गया है. हालांकि, मध्य प्रदेश में बाकी राज्यों की तुलना में कैंपिंग जोन्स की कमी है. वहीं खंडवा में इस ईको टूरिज्म स्पॉट में कैंपिंग के लिए विशेष जगह दी जा रही है, जो कैंपर्स के लिए बड़ी सौगात है.

Last Updated : Jul 19, 2024, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.