ETV Bharat / state

सांसद अभिनेत्री ने किया था विजय शाह का प्रचार, अब हेमा मालिनी को लेकर मंत्री दे गए बयान - minister vijay shah on hema malini

Minister Vijay Shah On Hema Malini: कैबिनेट मंत्री विजय चिकन पार्टी के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार खंडवा में डाक विभाग को दिए मशवरा के चलते वह चर्चा में हैं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने अपनी ही पार्टी की सांसद व फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी पर बयान दिया.

minister vijay shah on hema malini
सांसद अभिनेत्री ने किया था विजय शाह का प्रचार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 4:30 PM IST

सांसद अभिनेत्री ने किया था विजय शाह का प्रचार

भोपाल। विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे एमपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने डाक विभाग को मशवरा दिया है कि पोस्ट ऑफिस को हेमा मालिनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहिए. विजय शाह ने आंकड़ों के साथ बताया कि एसबीआई और बाकी बैंक जहां पांच साल में सात फीसदी ब्याज देते हैं. जबकि डाकघर मोदी की गारंटी के साथ साढे़ सात फीसदी ब्याज देता है. विजय शाह ने 'पोस्ट ऑफिस के लिए कहा कि कोई मॉडल नहीं है. तुम्हारा कोई ब्रांड एम्बेसडर नहीं है.' उन्होंने सलाह दी कि हेमा मालिनी को रखो, ब्रांड एम्बेसडर गारंटी है. फिर वो ये दलील भी देते हैं कि उन्होंने हेमा मालिनी का नाम क्यों लिया वे कहते हैं हेमा मालिनी भारतीय सभ्यता संस्कृति और संस्कार की प्रतिमूर्ति हैं.

हेमा मालिनी को लेकर क्या बोले मंत्री विजय शाह

मंत्री विजय शाह खंडवा में पोस्ट ऑफिस के एक कार्यक्रम बोल रहे थे. जहां उन्होंने पोस्ट ऑफिस और बैंकों की तुलना की. उन्होंने अंतर करते हुए बताया कि पांच साल का फिक्स डिपॉजिट करो प्राइवेट बैंक एसबीआई में सात परसेंट ही ब्याज मिलता है, लेकिन यहां पांच साल के लिए अगर पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपोजिट करोगे तो मोदी की गारंटी के साथ साढे़ सात परसेंट का ब्याज मिलता है. शाह कहते हैं पर पोस्ट ऑफिस वाले प्रचार नहीं करते, कोई मॉडल नहीं है. कोई ब्रांड एम्बेसडर नहीं है.

विजय शाह फिर कहते हैं कि इसलिए बोलता हूं 'हेमा मालिनी को रखो ना यार गारंटी है. क्यों गारंटी है. मैंने हेमा मालिनी का नाम क्यों लिया. हेमा मालिनी भारतीय संस्कृति सभ्यता संस्कार की प्रतिमूर्ति हैं. उन्होंने आज तक ऐसी कोई फिल्म नहीं की, जिसमें मुंह छिपाना पड़े.'

यहां पढ़ें...

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बीजेपी विधायक विजय शाह की मुर्गा पार्टी, देखें वायरल वीडियो

वन मंत्री की चिकन पार्टी की जांच पूरी, जानें अब किस पर गिरेगी गाज

पहले विजय शाह का चुनाव प्रचार कर चुकी हैं हेमा मालिनी

फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी मंत्री विजय शाह का विधानसभा चुनाव में प्रचार भी कर चुकी हैं. तब मंच से हेमा मालिनी ने अपने भाषण के बाद शोले फिल्म के डायलॉग भी सुनाए थे. जनता के बीच कहा था भाग धन्नो तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है. विजय शाह की इस सभा में हेमा मालिनी की अगुवाई भी ड्रीम गर्ल गाने के साथ की गई थी.

सांसद अभिनेत्री ने किया था विजय शाह का प्रचार

भोपाल। विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे एमपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने डाक विभाग को मशवरा दिया है कि पोस्ट ऑफिस को हेमा मालिनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहिए. विजय शाह ने आंकड़ों के साथ बताया कि एसबीआई और बाकी बैंक जहां पांच साल में सात फीसदी ब्याज देते हैं. जबकि डाकघर मोदी की गारंटी के साथ साढे़ सात फीसदी ब्याज देता है. विजय शाह ने 'पोस्ट ऑफिस के लिए कहा कि कोई मॉडल नहीं है. तुम्हारा कोई ब्रांड एम्बेसडर नहीं है.' उन्होंने सलाह दी कि हेमा मालिनी को रखो, ब्रांड एम्बेसडर गारंटी है. फिर वो ये दलील भी देते हैं कि उन्होंने हेमा मालिनी का नाम क्यों लिया वे कहते हैं हेमा मालिनी भारतीय सभ्यता संस्कृति और संस्कार की प्रतिमूर्ति हैं.

हेमा मालिनी को लेकर क्या बोले मंत्री विजय शाह

मंत्री विजय शाह खंडवा में पोस्ट ऑफिस के एक कार्यक्रम बोल रहे थे. जहां उन्होंने पोस्ट ऑफिस और बैंकों की तुलना की. उन्होंने अंतर करते हुए बताया कि पांच साल का फिक्स डिपॉजिट करो प्राइवेट बैंक एसबीआई में सात परसेंट ही ब्याज मिलता है, लेकिन यहां पांच साल के लिए अगर पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपोजिट करोगे तो मोदी की गारंटी के साथ साढे़ सात परसेंट का ब्याज मिलता है. शाह कहते हैं पर पोस्ट ऑफिस वाले प्रचार नहीं करते, कोई मॉडल नहीं है. कोई ब्रांड एम्बेसडर नहीं है.

विजय शाह फिर कहते हैं कि इसलिए बोलता हूं 'हेमा मालिनी को रखो ना यार गारंटी है. क्यों गारंटी है. मैंने हेमा मालिनी का नाम क्यों लिया. हेमा मालिनी भारतीय संस्कृति सभ्यता संस्कार की प्रतिमूर्ति हैं. उन्होंने आज तक ऐसी कोई फिल्म नहीं की, जिसमें मुंह छिपाना पड़े.'

यहां पढ़ें...

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बीजेपी विधायक विजय शाह की मुर्गा पार्टी, देखें वायरल वीडियो

वन मंत्री की चिकन पार्टी की जांच पूरी, जानें अब किस पर गिरेगी गाज

पहले विजय शाह का चुनाव प्रचार कर चुकी हैं हेमा मालिनी

फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी मंत्री विजय शाह का विधानसभा चुनाव में प्रचार भी कर चुकी हैं. तब मंच से हेमा मालिनी ने अपने भाषण के बाद शोले फिल्म के डायलॉग भी सुनाए थे. जनता के बीच कहा था भाग धन्नो तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है. विजय शाह की इस सभा में हेमा मालिनी की अगुवाई भी ड्रीम गर्ल गाने के साथ की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.