छतरपुर: खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सोमवार को युवा कलाकारों ने जमकर समा बांधा. इन्हीं में से एक थीं पन्ना की रहने वाली उभरती गायिका विदुषी यादव. विदुषी ने अपनी शानदार गायन कला से दर्शकों मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी शानदार प्रस्तुति ने फिल्म फेस्ट में आए तमाम दर्शकों और सिलेब्रिटीज का भी मन मोह लिया. कला प्रेमियों और जानी-मानी हस्तियों ने विदुषी की जमकर तारीफ की.
जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत
खजुराहो फिल्म महोत्सव एक ऐसा मंच है, जो भारतीय कला और संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाता है. इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. वहीं, विदुषी के शानदार प्रदर्शन के बाद महोत्सव के आयोजक राजा बुंदेला ने उनकी गायन प्रतिभा को सराहा और उन्हें भारतीय संगीत की धरोहर बताया. उन्होंने कहा, "विदुषी जैसे युवा कलाकार भारतीय संगीत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं."
विदुषी ने गुरु को बताया अपना प्रेरणा स्रोत
इस मौके पर विदुषी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी संगीत गुरु श्री धनलक्ष्मी शर्मा को दिया. उन्होंने कहा "मेरे हर सुर, हर ताल में मेरी गुरु धनलक्ष्मी मैम का योगदान है. मेरी गुरु ही मेरी प्रेरणा स्रोत हैं, उन्होंने मुझे संगीत की बारीकियों से अवगत कराया और मुझे इस काबिल बनाया कि मैं आज यहां खड़ी हूं. उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन के बिना यह सब संभव नहीं था."
- खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में बुंदेली गीतों ने बांधा समा, भरतनाट्यम पर खूब बजी तालियां
- खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, बुंदलेखंड के कलाकारों ने बधाई पर दी प्रस्तुति
विदुषी ने बताया इसे जीवन का खास पल
अपनी खुशी जाहिर करते हुए विदुषी ने कहा, "यह मेरे जीवन का बेहद खास पल है. इस मंच पर प्रदर्शन करना मेरे लिए सपने सच होने जैसा है. मैं राजा बुंदेला और इस आयोजन से जुड़े सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया. यह पल मेरे लिए प्रेरणा है और मैं अपने संगीत से अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन करती रहूंगी."