ETV Bharat / state

MP में 29 सीटें जिताकर मोदी की झोली भर दो, खजुराहो में अमित शाह की हुंकार, इस बार 400 पार जाना है

Amit Shah in khajuraho: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे. जहां उन्होंने विशाल आम सभा को संबोधित को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश में 2024 में सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा को विजय दिलाकर प्रधानमंत्री मोदी की झोली भर दीजिए.''

Amit Shah in khajuraho
खजुराहो में अमित शाह ने भरी हुंकार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 7:40 PM IST

खजुराहो में अमित शाह

खजुराहो। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कला और संस्कृति की नगरी खजुराहो पहुंचे. यहां के मेला ग्राउंड में आयोजित एक विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने ''इस बार 400 के पार और एक बार फिर मोदी सरकार का आह्वान करते हुए आयोजित इस बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश की सभी 29 में से 29 सीटे जीतने का आह्वान किया.

MP की सभी सीटों पर कमल खिलाना है

अमित शाह ने कहा कि ''आने वाला चुनाव भारत को महान बनाने का चुनाव है, आने वाला चुनाव भारत को महाशक्ति बनाने का चुनाव है, भारत को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है. इसलिए इस बार मध्य प्रदेश की सभी की सभी सीटों पर कमल खिलाना है. पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में विकास के ढेर सारे काम हुए हैं, ये 10 साल भारत के विकास के रहे हैं. भाजपा हमारे कार्यकर्ताओं के समर्पणभाव के चलते चुनाव जीतती है. मध्यप्रदेश हमारे संगठन की भूमि है, कमल की भूमि है. हमारे प्रेरणापुरुष राजमाता सिंधिया एवं कुशाभाऊ ठाकरे की भूमि है.''

भ्रष्टाचार की पर्याय है कांग्रेस पार्टी

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''दिग्विजय सिंह कान खोल कर सुन लें, सोनिया गांधी-मनमोहन की सरकार ने 10 साल में मध्य प्रदेश को 1 लाख 99 हजार करोड़ रुपये दिये, जबकि मोदी की सरकार ने 9 साल में 7 लाख 74 हजार करोड़ रुपये दिये. देश की राजनीति में कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की पर्याय है. कांग्रेस सरकार में आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया आते थे, हमला करके भाग जाते थे और मनमोहन सिंह सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया.''

मोदी ने दुनिया में बढ़ाया सनातन का मान

उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया, इनके नेता अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते हैं. जबकि मोदी ने पूरी दुनिया में सनातन को आगे बढ़ाने का काम किया है. राहुल बाबा पहले राम मंदिर के निर्माण को लेकर हमारा मजाक उड़ाते थे. मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि 22 जनवरी 2024 को हमारे आराध्य रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजे हैं. कांग्रेस ने तो राममंदिर मुद्दे को भटकाकर, लटकाकर और अटकाकर रखा था.''

नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा MP

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी कहा कि ''खजुराहो वह स्थान है जहां भगवान मतंगेश्वर की विशेष कृपा जिस पर होती है और आशीर्वाद मिलता है वह आशीर्वाद पूरी तरह फलीभूत होता है. धारा 370 जैसी कई महत्वपूर्ण वादे पूरे होने के साथ देश में सुरक्षा के भाव पैदा हुए हैं. पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है कि हमारा मध्य प्रदेश विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. भाजपा सरकार में बुंदेलखण्ड समेत पूरा मध्य प्रदेश स्वर्णिम और विकसित प्रदेश बनाने के लिए हम संकल्पित हैं.

Also Read:

लोकसभा में नया इतिहास रचेगी भाजपा

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ''जिस तरह हमने विधानसभा में एक रिकार्ड कायम किया है उसी तरह लोकसभा के चुनाव में भी हम ऐतिहासिक सीटें जीत कर रिकार्ड कायम करेंगे. खजुराहो लोकसभा में हमारे बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से बीते विधानसभा चुनाव में सभी 8 विधानसभाओं में भाजपा ने प्रचण्ड विजय हासिल की है. अमित शाह को हमारे बूथ कार्यकर्ता यह विश्वास दिलाते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशानुरूप प्रत्येक बूथ पर पिछले चुनाव की अपेक्षा 370 से अधिक वोट हासिल करने के संकल्प के साथ विजय का नया इतिहास रचेंगे.

खजुराहो में अमित शाह

खजुराहो। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कला और संस्कृति की नगरी खजुराहो पहुंचे. यहां के मेला ग्राउंड में आयोजित एक विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने ''इस बार 400 के पार और एक बार फिर मोदी सरकार का आह्वान करते हुए आयोजित इस बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश की सभी 29 में से 29 सीटे जीतने का आह्वान किया.

MP की सभी सीटों पर कमल खिलाना है

अमित शाह ने कहा कि ''आने वाला चुनाव भारत को महान बनाने का चुनाव है, आने वाला चुनाव भारत को महाशक्ति बनाने का चुनाव है, भारत को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है. इसलिए इस बार मध्य प्रदेश की सभी की सभी सीटों पर कमल खिलाना है. पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में विकास के ढेर सारे काम हुए हैं, ये 10 साल भारत के विकास के रहे हैं. भाजपा हमारे कार्यकर्ताओं के समर्पणभाव के चलते चुनाव जीतती है. मध्यप्रदेश हमारे संगठन की भूमि है, कमल की भूमि है. हमारे प्रेरणापुरुष राजमाता सिंधिया एवं कुशाभाऊ ठाकरे की भूमि है.''

भ्रष्टाचार की पर्याय है कांग्रेस पार्टी

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''दिग्विजय सिंह कान खोल कर सुन लें, सोनिया गांधी-मनमोहन की सरकार ने 10 साल में मध्य प्रदेश को 1 लाख 99 हजार करोड़ रुपये दिये, जबकि मोदी की सरकार ने 9 साल में 7 लाख 74 हजार करोड़ रुपये दिये. देश की राजनीति में कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की पर्याय है. कांग्रेस सरकार में आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया आते थे, हमला करके भाग जाते थे और मनमोहन सिंह सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती थी. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया.''

मोदी ने दुनिया में बढ़ाया सनातन का मान

उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया, इनके नेता अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते हैं. जबकि मोदी ने पूरी दुनिया में सनातन को आगे बढ़ाने का काम किया है. राहुल बाबा पहले राम मंदिर के निर्माण को लेकर हमारा मजाक उड़ाते थे. मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि 22 जनवरी 2024 को हमारे आराध्य रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजे हैं. कांग्रेस ने तो राममंदिर मुद्दे को भटकाकर, लटकाकर और अटकाकर रखा था.''

नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा MP

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी कहा कि ''खजुराहो वह स्थान है जहां भगवान मतंगेश्वर की विशेष कृपा जिस पर होती है और आशीर्वाद मिलता है वह आशीर्वाद पूरी तरह फलीभूत होता है. धारा 370 जैसी कई महत्वपूर्ण वादे पूरे होने के साथ देश में सुरक्षा के भाव पैदा हुए हैं. पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है कि हमारा मध्य प्रदेश विकास के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. भाजपा सरकार में बुंदेलखण्ड समेत पूरा मध्य प्रदेश स्वर्णिम और विकसित प्रदेश बनाने के लिए हम संकल्पित हैं.

Also Read:

लोकसभा में नया इतिहास रचेगी भाजपा

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ''जिस तरह हमने विधानसभा में एक रिकार्ड कायम किया है उसी तरह लोकसभा के चुनाव में भी हम ऐतिहासिक सीटें जीत कर रिकार्ड कायम करेंगे. खजुराहो लोकसभा में हमारे बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से बीते विधानसभा चुनाव में सभी 8 विधानसभाओं में भाजपा ने प्रचण्ड विजय हासिल की है. अमित शाह को हमारे बूथ कार्यकर्ता यह विश्वास दिलाते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशानुरूप प्रत्येक बूथ पर पिछले चुनाव की अपेक्षा 370 से अधिक वोट हासिल करने के संकल्प के साथ विजय का नया इतिहास रचेंगे.

Last Updated : Feb 25, 2024, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.