ETV Bharat / state

खजराना गणेश का स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार, सवा लाख मोदक से लगा भोग, भक्तों का लगा तांता - Khajrana Ganesh Gold Crown

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 11:35 AM IST

गणेश उत्सव की शुरूआत होते ही जहां पंडालों में गणेश स्थापना हो रही है वहीं गणेश मंदिरों में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है. खजराना मंदिर में भगवान गणेश का स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार किया गया. वहीं उन्हें लाखों लड्डओं का भोग लगाया गया.

KHAJRANA GANESH GOLD CROWN
खजराना गणेश का स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार (ETV Bharat)

इंदौर: देशभर में आज से 10 दिन गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. खजराना गणेश की बात की जाए तो यहां भगवान गणेश का 3 करोड़ रुपये के स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार किया गया. वहीं उन्हें सवा लाख मोदक का भी भोग लगाया गया है. मंदिर में सुबह से ही भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लगा हुआ है.

खजराना गणेश का स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार

गणेश उत्सव की शुरुआत होते ही खजराना गणेश मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. खजराना गणेश मंदिर को फूलों से पूरी तरीके से सजाया गया है तो वहीं गर्भ गृह में मौजूद भगवान गणेश का आकर्षक स्वर्ण श्रृंगार किया गया है. इस दौरान खजराना गणेश और माता रिद्धि-सिद्धि को सोने का मुकुट पहनाया गया है. जहां खजराना गणेश ने 3 करोड़ रुपये कीमत का स्वर्ण मुकुट और कानन-कुंडल से उनका श्रृंगार किया गया है तो वहीं माता रिद्धि-सिद्धि का भी श्रृंगार इसी तर्ज पर किया गया है. इसी तरह से प्रातः काल में भगवान गणेश की आरती कर उन्हें सवा लाख मोदक का भोग लगाया गया है. ऐसी मान्यता है कि खजराना गणेश मंदिर के प्रांगण में ही गोबर का स्वास्तिक बनाने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.

Khajrana Ganesh mandir
खजराना गणेश इंदौर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

खजराना गणेश पर लक्ष्मी की कृपा, दान पेटियों से निकली विदेशी करेंसी,घड़ियां, गिनती अभी पूरी नहीं

खजराना गणेश के चरणों में डॉलर, पाउंड और दिरहम, दान पेटियों से निकल रही विदेशी मुद्राएं

सुरक्षा में 200 से ज्यादा सीसीटीवी

खजराना गणेश के दर्शन करने के लिए देर रात से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था. भारी भीड़ के चलते यहां महाकाल मंदिर की तर्ज पर दर्शनों के लिए जिकजेक व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था से मात्र कुछ ही मिनट में भक्त भगवान गणेश के दर्शन कर रहे हैं. खजराना गणेश में अब 10 दिनों तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम भी मंदिर प्रांगण में किए जाएंगे. इसको लेकर भी मंदिर प्रबंधक ने व्यवस्था बनाई है. वहीं खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज लगाए गए हैं, तो वही 4 थानों का पुलिस बल भी इस दौरान मंदिर परिसर में ही तैनात है.

इंदौर: देशभर में आज से 10 दिन गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. खजराना गणेश की बात की जाए तो यहां भगवान गणेश का 3 करोड़ रुपये के स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार किया गया. वहीं उन्हें सवा लाख मोदक का भी भोग लगाया गया है. मंदिर में सुबह से ही भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लगा हुआ है.

खजराना गणेश का स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार

गणेश उत्सव की शुरुआत होते ही खजराना गणेश मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. खजराना गणेश मंदिर को फूलों से पूरी तरीके से सजाया गया है तो वहीं गर्भ गृह में मौजूद भगवान गणेश का आकर्षक स्वर्ण श्रृंगार किया गया है. इस दौरान खजराना गणेश और माता रिद्धि-सिद्धि को सोने का मुकुट पहनाया गया है. जहां खजराना गणेश ने 3 करोड़ रुपये कीमत का स्वर्ण मुकुट और कानन-कुंडल से उनका श्रृंगार किया गया है तो वहीं माता रिद्धि-सिद्धि का भी श्रृंगार इसी तर्ज पर किया गया है. इसी तरह से प्रातः काल में भगवान गणेश की आरती कर उन्हें सवा लाख मोदक का भोग लगाया गया है. ऐसी मान्यता है कि खजराना गणेश मंदिर के प्रांगण में ही गोबर का स्वास्तिक बनाने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.

Khajrana Ganesh mandir
खजराना गणेश इंदौर (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

खजराना गणेश पर लक्ष्मी की कृपा, दान पेटियों से निकली विदेशी करेंसी,घड़ियां, गिनती अभी पूरी नहीं

खजराना गणेश के चरणों में डॉलर, पाउंड और दिरहम, दान पेटियों से निकल रही विदेशी मुद्राएं

सुरक्षा में 200 से ज्यादा सीसीटीवी

खजराना गणेश के दर्शन करने के लिए देर रात से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था. भारी भीड़ के चलते यहां महाकाल मंदिर की तर्ज पर दर्शनों के लिए जिकजेक व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था से मात्र कुछ ही मिनट में भक्त भगवान गणेश के दर्शन कर रहे हैं. खजराना गणेश में अब 10 दिनों तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम भी मंदिर प्रांगण में किए जाएंगे. इसको लेकर भी मंदिर प्रबंधक ने व्यवस्था बनाई है. वहीं खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज लगाए गए हैं, तो वही 4 थानों का पुलिस बल भी इस दौरान मंदिर परिसर में ही तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.