खैरथल : पुलिस ने क्षेत्र में गुम हुए लाखों रुपए के 40 मोबाइल बरामद किए हैं. ये मोबाइल रविवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम के हाथों इनके मालिकों को लौटाए जाएंगे.
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मोबाइल गुम होने और चोरी होने की शिकायतें मिली थी. इस पर साइबर सेल की टीम गठित की गई थी. इस टीम ने पिछले तीन दिन में मामले की जांच में करते हुए दूरसंचार विभाग की सहायता ली और 40 मोबाइल बरामद कर लिए. इनकी कीमत लाखों में है.
पढ़ें: 2 करोड़ की कीमत के 762 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद, जयपुर पुलिस ने मालिकों को लौटाए
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद किए गए सभी मोबाइलों को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम के हाथों मोबाइल मालिकों को लौटाए जाएंगे. वे यहां रविवार को एक दिवसीय दौरे पर आएंगेउन्होंने आमजन से अपील की कि मोबाइल गुम होने या फिर चोरी होने पर दूरसंचार विभाग के पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर्ड पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि गुम हुए मोबाइलों की जानकारी जल्द से जल्द लग सके.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आमजन जागरूक होंगे तो चोरी हुए मोबाइल बरामद हो सकेंगे. इसके लिए दूरसंचार विभाग की अधिकृत पोर्टल पर शिकायत करना जरूरी है. साथ ही मोबाइल धारकों को उसके बिल आदि दस्तावेज भी संभाल कर रखना चाहिए.