खगड़िया : एलजेपी(R) के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा ने 15 जून को रेल की चपेट में आने वाले खगड़िया के माड़र निवासी छुट्टन साह जी के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में छुट्टन साह ट्रेन की चपेट में आ गए थे जिसके चलते उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी. सांसद ने परिजनों को मिलकर ढांढस बंधाया और मौके पर पहुंचने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
रेल की चपेट में आने से हुई थी मौत : हालांकि जब इस बारे में सांसद महोदय ट्वीट कर रहे थे तो उन्होंने इस ट्वीट से अलग एक पोस्ट किया और इस घटना को पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे से जोड़ दिया. हालांकि फिर उन्होंने अपने ट्वीट को एडिट कर दूसरे हादसे की वजह को स्पष्ट कर दिया.
''कुछ दिनों पूर्व पश्चिम बंगाल में दुःखद रेल हादसे का शिकार होकर अपनी जान गँवाने वाले खगड़िया के माड़र दक्षिणी निवासी स्व० छुट्टन साह जी के परिजनों से मिला एवं ढाँढ़स बँधाया.. साथ ही इन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन से बात कर यथासंभव प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित की जाएगी''- राजेश वर्मा, एलजेपी (आर) सांसद, खगड़िया
बंगाल हादसे से जोड़ने पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया : कई यूजर उस वक्त तक अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुके थे कि सांसद महोदय को आखिर इतनी जल्दी किस बात की पड़ी थी कि हादसा कब हुआ और उसे आज हुए रेल हादसे से जोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बता दें कि आज पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कुल 15 लोगों के मौत की सूचना है.
चिराग के सबसे कम उम्र के सांसद हैं राजेश वर्मा : बता दें कि राजेश वर्मा कम उम्र के सांसद हैं. चिराग ने उन्हें टिकट दिया और राजेश वर्मा चिराग पासवान की उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने भारी मतों से विजय श्री भी हासिल की थी.
ये भी पढ़ें-