बूंदी. जिला चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत एक और बड़ा कदम उठाते हुए केशोरायपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है. अब तक जिले में जिला अस्पताल में ही ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध थी, जिसके चलते दूरदराज के क्षेत्रवासियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब क्षेत्रवासियों के लिए यह बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
सीएचसी केशोरायपाटन की चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मंजू चन्देल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है. बून्दी जिला मुख्यालय के अलावा ऑपरेशन करने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशोरायपाटन जिले में पहला संस्थान बन गया है.
इसे भी पढ़ें- राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
पाइल्स व फिशर का किया सफल ऑपरेशन : डॉ. चंदेल ने बताया कि शनिवार को एक मरीज के पाइल्स व फिशर का ऑपरेशन किया गया. इसमें वरिष्ठ सर्जन डॉ. रियाज मोहम्मद, निश्चेतक डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. खुशबु मीणा, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी छीतरलाल मीणा, नर्सिंग अधिकारी राजेन्द्र कुमार मीणा, आनन्द कराड़ एवं कर्मचारी हरि प्रसाद मीणा शामिल थे. मरीज को रविवार को छूट्टी दे दी गई है.
इनके हो सकेंगे ऑपरेशन : सीएमएचो डॉ. सामर ने बताया कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पाइल्स, फिशर, फिस्टूला, हर्निया और हाईड्रोसील जैसे अन्य ऑपरेशन किए जाएंगे. स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति होते ही महिला के सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा भी अस्पताल में शुरू कर दी जाएगी.