नई दिल्ली: दिल्ली के केशवपुर में बोरवेल में एक व्यक्ति के गिरने के मामले में कई घंटों बाद भी उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है. इससे प्रशासन और लोगों का टेंशन बढ़ गया है. वहीं, मामले में अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है. हादसे के बाद घटनास्थल पर सबसे पहले दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी पहुंची. उनके पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया. वहीं, केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. दरअसल, यह बोरवेल दिल्ली जल बोर्ड शोधन संयंत्र के लिए बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक इसकी चौड़ाई डेढ़ फीट और गहराई करीब 40 फीट है. मंत्री आतिशी ने घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन मीडिया से बिना कोई बात किए निकल गई.
आतिशी के जाने के बाद वेस्ट दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत भी घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जल बोर्ड का घोटाला किसी से छिपा नहीं है और इसको लेकर भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन करती रही है. यह घटना भ्रष्टाचार राजनीति का नतीजा है. जिसका खामियाजा इस बोरवेल में गिरा व्यक्ति भुगत रहा है .
ये भी पढ़ें : दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में बोरवेल में गिरा बच्चा, मंत्री आतिशी मौके पर पहुंची
सेहरावत ने कहा कि इस मामले को लेकर पार्टी लगातार सरकार का विरोध करती रहेगी और जो भी पीड़ित है उसकी हर संभव मदद की जाएगी. अगर दिल्ली सरकार ऐसी लापरवाही नहीं करती तो यह घटना नहीं होती. बता दें, मौके पर एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसके लिए दो क्रेन लगाकर निश्चित दूरी पर पैररल खुदाई भी की जा रही है. अब देखना होगा कि बोरवेल में गिरे व्यक्ति को कब तक बाहर निकाला जाता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली जल बोर्ड बोरवेल हादसा: क्रेन से खुदाई कर रेस्क्यू का प्रयास जारी, आतिशी बोलीं- बोरवेल में बच्चा नहीं