शिवहर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही टॉपर्स के नाम घोषित कर दिये गए हैं. शिवहर के दाऊद छपरा के वार्ड 22 के केशव कुमार ने 470 अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. रिजल्ट आने के बाद घर में खुशी का माहौल है. बता दें कि केशव के पिता जगदीश साह किसानी करते हैं.
केशव ने बताई अपनी स्ट्रेटजी: केशव ने बताया कि उन्होंने स्टेटजी बनाकर परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने कहा कि ध्यान लगाकर पढ़ने से रोजाना 7-8 घंटे की पढ़ाई काफी है. वह मन बहलाने के लिए 1-2 घंटे फोन भी चला लिया करते थे. बताया कि जब रिजल्ट की जानकारी उन्होंने अपने पिता को दी, तो पिता बाजार से दौड़े-दौड़े आए.
मैट्रिक परीक्षा में आया था 17वां रैंक: बता दें कि केशव ने नवाब हाई स्कूल से पढ़ाई कर मैट्रिक में भी बेहतर प्रदर्शन किया था. 10वीं बोर्ड में उन्होंने 447 अंक लाकर जिले में 17 वां रैंक प्राप्त किया था. वहीं 12वीं में उससे भी अच्छा रिजल्ट दिया है. केशव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है.
"कोचिंग में पढाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी भी किए हैं. अब आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी करना है. रोजाना 7-8 घंटे पढ़ते थे, फोन भी 1-2 घंटे चला लेते थे. मन लगाकर पढ़ने से सफलता जरूर मिलती है."- केशव कुमार, स्टेट 9वां रैंक
"मुझे पता था मेरा बेटा होनहार है. हमलोग बहुत खुश हैं. इसने हमारा नाम रौशन किया है. आगे जो भी करना चाहेगा उसमें हम इसे सपोर्ट करेंगे."- जगदीश साह, पिता
पिता के व्यापार में देते थे साथ: केशव के पिता किसान हैं और माता गृहनी है. इसके साथ ही उनकी एक किराने की दुकान भी है, जिसमें केशव भी पिता का हाथ बंटाते थे. इसके बावजूद कड़ी मेहनत से उन्होंने बेहतर रिजल्ट लाया. केशव के रिजल्ट की पूरे जिले मे चर्चा है. सभी का कहना किसान के बेटे ने इतिहास रचके दिखा दिया. केशव को बधाई देने के लिए आस-पास लोग आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना के दुल्हिन बाजार की तनु की ऊंची उड़ान, आर्ट्स में पाया तीसरा स्थान, SDM बनना है लक्ष्य - bihar board 12th result