ETV Bharat / state

वायनाड के आपदा प्रभावितों की मदद के लिए केरल के राज्यपाल ने जताया सीएम योगी का आभार - disaster in kerala wayanad

केरल के वायनाड में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन (Disaster in Kerala Wayanad) के बाद मची तबाही से निपटने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 करोड़ की आर्थिक मदद राशि भेजी है. इस पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पत्र लिखकर आभार जताया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 10:30 AM IST

लखनऊ : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वायनाड में भारी वर्षा से उत्पन्न हुई आपदा से पीड़ितों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई 10 करोड़ की मदद के लिए आभार जताया है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस संबंध में योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री की काफी तारीफ की है.


केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने योगी को संबोधित अपने पत्र में लिखा है कि आपने केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास हेतु 10 करोड़ रुपये की जो राशि भेजी है, उसके लिए आपका बहुत धन्यवाद. आपकी उदारता ने केरलवासियों के मन पर आपकी गहरी छाप डाली है और उन्हें यह बोध कराया है कि प्राकृतिक विपदा तो क्षेत्र विशेष के लोगों को प्रभावित करती है, परंतु उसकी पीड़ा समस्त देशवासी महसूस करते हैं.




केरल के राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि आपकी इस महती कृपा के प्रति अपनी निजी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मैं भगवदगीता के एक श्लोक का सहारा लूंगा.

'आत्मौपम्येन सर्वत्र समं पश्यति योऽर्जुन।
सुखं वा यदि वा दुःखं स योगी परमो मतः॥'

श्लोक का सार है कि हे अर्जुन... जो स्वयं की तुलना करके सभी चीजों को समान रूप से देखता है. सुख हो या कष्ट, ऐसे योगी को ही सर्वोपरि माना जाता है.

लखनऊ : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वायनाड में भारी वर्षा से उत्पन्न हुई आपदा से पीड़ितों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई 10 करोड़ की मदद के लिए आभार जताया है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस संबंध में योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री की काफी तारीफ की है.


केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने योगी को संबोधित अपने पत्र में लिखा है कि आपने केरल के वायनाड जिले के भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास हेतु 10 करोड़ रुपये की जो राशि भेजी है, उसके लिए आपका बहुत धन्यवाद. आपकी उदारता ने केरलवासियों के मन पर आपकी गहरी छाप डाली है और उन्हें यह बोध कराया है कि प्राकृतिक विपदा तो क्षेत्र विशेष के लोगों को प्रभावित करती है, परंतु उसकी पीड़ा समस्त देशवासी महसूस करते हैं.




केरल के राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि आपकी इस महती कृपा के प्रति अपनी निजी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मैं भगवदगीता के एक श्लोक का सहारा लूंगा.

'आत्मौपम्येन सर्वत्र समं पश्यति योऽर्जुन।
सुखं वा यदि वा दुःखं स योगी परमो मतः॥'

श्लोक का सार है कि हे अर्जुन... जो स्वयं की तुलना करके सभी चीजों को समान रूप से देखता है. सुख हो या कष्ट, ऐसे योगी को ही सर्वोपरि माना जाता है.

यह भी पढ़ें : वायनाड भूस्खलन में 17 परिवार पूरी तरह खत्म, 119 लोग अभी भी लापता, केरल सीएम ने दी जानकारी - Wayanad Landslides

यह भी पढ़ें : वायनाड भूस्खलन: डीएनए सीक्वेंसिंग से मानव अंगों की पहचान करने पर विचार, जानें क्या है यह तकनीक - Wayanad Landslides

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.