ETV Bharat / state

मोहल्ला क्लीनिक के बाद अब जानवरों के लिए फ्री क्लीनिक ला रही केजरीवाल सरकार, पढ़िये पूरी ख़बर - Stray Animals

Mobile Vet Clinic in Delhi: दिल्ली में जल्द ही मोबाइल वेट क्लीनिक की शुरूआत होने जा रही है ये क्लीनिक वैन राजधानी के अलग अलग हिस्सों में जाकर जरुरतमंद जानवरों को जरूरी इलाज और दवाएं मुहैया करायेंगे.

mobile veterinary clinic
mobile veterinary clinic
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 7, 2024, 10:11 AM IST

Updated : Mar 7, 2024, 11:09 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में सड़कों पर घूमने वाले जानवरों के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही मोबाइल वेटरिनरी क्लिनिक की शुरुआत करेगी. ये मोबाइल क्लीनिक हर एक जिले में शुरू किया जाएगा. इन क्लीनिकों में पशु-पक्षियों सभी का इलाज मुफ्त में किया जायेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मोबाइल यूनिट में एक वेटेरेनरी डॉक्टर, ड्राइवर, मेडिकल इक्विपमेंट और अन्य जरूरी दवाइयां भी मौजूद रहेंगी. जो फ्री में मुहैया कराई जायेंगी. इसके अलावा हर जिले में मोबाइल क्लीनिक भी जल्द शुरू किया जाएगा जो दिन भर चलता रहेगा. जहां सड़क पर घूमने वाले पशुओं को जरूरत के हिसाब से इलाज मिल सकेगा.

जानकारी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति जिसके पास कुत्ता है या गाय है वो अपने जानवर को इलाज के लिए यहां नहीं लाना चाहते तो भी कोई जबरदस्ती नहीं है कि वो यहां आए. सरकार का मकसद है कि सड़क पर घूमने वाले जानवर जो पूरी तरह से बेसहारा है उनके लिए जरूरी इलाज समय पर उपलब्ध कराया जाये.

इन मोबाइल क्लीनिक की जानकारी के लिए एक कॉल सेंटर भी शुरू किये जाने की ख़बर है. दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस योजना की शुरुआत पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है जहां कुत्ते, बिल्ली, पक्षी या अन्य मवेशियों को इस योजना का फायदा मिल सकेगा.

वेटरिनरी क्लीनिक में होंगे ये सुविधाएं: इस मोबाइल वेटरिनरी क्लिनिक में जीपीएस लगा होगा साथ ही लैपटॉप भी उपलब्ध होने की जानकारी मिल रही है. ये जानकारी लगातार कॉल सेंटर को उपलब्ध होती रहेगी. इस क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर घूमने वाले जानवरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. इसके साथ ही इलाज के अभाव में जो जानवर दम तोड़ देते हैं उनकी संख्या को कम करना है.

इसके अलावा दिल्ली के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रयास किया जाएगा ताकि उनके आसपास ऐसे जानवर या पशु पक्षी की स्थिति और हालात जानकर कॉल सेंटर को जानकारी दे सकें.

क्या होगा क्लीनिक का टाइम: अलग-अलग जिले में जो क्लीनिक खोले जायेंगे उनकी टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक रखी गई है. इस क्लीनिक और मोबाइल वैन के लिए टेंडर्स की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इतना ही नहीं इन दोनों ही सेवाओं पर नजर रखने के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया जाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी में सड़कों पर घूमने वाले जानवरों के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही मोबाइल वेटरिनरी क्लिनिक की शुरुआत करेगी. ये मोबाइल क्लीनिक हर एक जिले में शुरू किया जाएगा. इन क्लीनिकों में पशु-पक्षियों सभी का इलाज मुफ्त में किया जायेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, इस मोबाइल यूनिट में एक वेटेरेनरी डॉक्टर, ड्राइवर, मेडिकल इक्विपमेंट और अन्य जरूरी दवाइयां भी मौजूद रहेंगी. जो फ्री में मुहैया कराई जायेंगी. इसके अलावा हर जिले में मोबाइल क्लीनिक भी जल्द शुरू किया जाएगा जो दिन भर चलता रहेगा. जहां सड़क पर घूमने वाले पशुओं को जरूरत के हिसाब से इलाज मिल सकेगा.

जानकारी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति जिसके पास कुत्ता है या गाय है वो अपने जानवर को इलाज के लिए यहां नहीं लाना चाहते तो भी कोई जबरदस्ती नहीं है कि वो यहां आए. सरकार का मकसद है कि सड़क पर घूमने वाले जानवर जो पूरी तरह से बेसहारा है उनके लिए जरूरी इलाज समय पर उपलब्ध कराया जाये.

इन मोबाइल क्लीनिक की जानकारी के लिए एक कॉल सेंटर भी शुरू किये जाने की ख़बर है. दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस योजना की शुरुआत पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है जहां कुत्ते, बिल्ली, पक्षी या अन्य मवेशियों को इस योजना का फायदा मिल सकेगा.

वेटरिनरी क्लीनिक में होंगे ये सुविधाएं: इस मोबाइल वेटरिनरी क्लिनिक में जीपीएस लगा होगा साथ ही लैपटॉप भी उपलब्ध होने की जानकारी मिल रही है. ये जानकारी लगातार कॉल सेंटर को उपलब्ध होती रहेगी. इस क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर घूमने वाले जानवरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. इसके साथ ही इलाज के अभाव में जो जानवर दम तोड़ देते हैं उनकी संख्या को कम करना है.

इसके अलावा दिल्ली के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रयास किया जाएगा ताकि उनके आसपास ऐसे जानवर या पशु पक्षी की स्थिति और हालात जानकर कॉल सेंटर को जानकारी दे सकें.

क्या होगा क्लीनिक का टाइम: अलग-अलग जिले में जो क्लीनिक खोले जायेंगे उनकी टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक रखी गई है. इस क्लीनिक और मोबाइल वैन के लिए टेंडर्स की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इतना ही नहीं इन दोनों ही सेवाओं पर नजर रखने के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया जाएगा.

Last Updated : Mar 7, 2024, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.