ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार ने 9 सालों में दिल्ली जल बोर्ड को लूट का अड्डा बना लिया: वीरेंद्र सचदेवा

Delhi Jal Board Scam: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार में हर दिन नए घोटाले सामने आ रहे हैं. दिल्ली सरकार ने पिछले 9 सालों में जल बोर्ड को लूट का अड्डा बना लिया है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ईडी की रेड चल रही है. वहीं, अब भाजपा ने दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 9 सालों में जल बोर्ड को लूट का अड्डा बना रखा है. जल बोर्ड के हर कार्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है.

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के पैसे के घोटाले का बड़ा प्रमाण है बोर्ड के एक पूर्व सीईओ उदित प्रकाश जो मुख्य मंत्री के बहुत करीबी अधिकारी माने जाते है, द्वारा अवैध रूप से बंगले का निर्माण. आज आम आदमी पार्टी सांसद एनडीगुप्ता और मुख्यमंत्री के सचिव विभव कुमार सहित जल बोर्ड से जुड़े 12 ठिकानों पर पर ईडी ने छापेमारी कर भाजपा के आरोपों को सही साबित किया.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि की ईडी छापे हों या कोई अन्य जांच आम आदमी पार्टी नेताओं का उन्हें भाजपा प्रायोजित बताना उनकी छटपटाहट है. अब दिल्ली की जनता के आगे केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार पूरी तरह उजागर हो चुका है. प्रदेशवासी अब ना सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव में बल्कि 2025 के विधानसभा चुनाव में 'आप' को नकार कर केजरीवाल के भ्रष्टाचार को सबक सिखाएगी.

बजट पर चर्चा के दौरान MCD सदन में हंगामा: निगम सदन की बैठक में आज दूसरे दिन बजट की चर्चा हंगामे की भेंट चढ़ गई. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के पार्षदों पर सदन को न चलने देने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी महापौर पर गंभीर आरोप लगा रही है. इसी बीच एमसीडी नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी द्वारा असंवैधानिक तरीके से अन्य विभागों एवं बजट से वित्तीय शक्तियां लेकर गार्बेज मैनेजमेंट एवं मेयर को देने का कड़ा विरोध किया.

सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप पार्टी की नजर कर्मचारियों के वेतन फंड एवं सभी समितियों के अधिकार छीनने पर है. गार्बेज मैनेजमेंट फंड के नाम पर आप पार्टी इस राशि को हड़पने की योजना बना रही है. आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार संबंधी ट्रैक रिकॉर्ड दिल्ली की जनता के सामने है. ऐसे में हमे डर है कि दिल्ली के विकास पर AAP रूपी ग्रहण न लग जाए.

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ईडी की रेड चल रही है. वहीं, अब भाजपा ने दिल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 9 सालों में जल बोर्ड को लूट का अड्डा बना रखा है. जल बोर्ड के हर कार्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है.

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के पैसे के घोटाले का बड़ा प्रमाण है बोर्ड के एक पूर्व सीईओ उदित प्रकाश जो मुख्य मंत्री के बहुत करीबी अधिकारी माने जाते है, द्वारा अवैध रूप से बंगले का निर्माण. आज आम आदमी पार्टी सांसद एनडीगुप्ता और मुख्यमंत्री के सचिव विभव कुमार सहित जल बोर्ड से जुड़े 12 ठिकानों पर पर ईडी ने छापेमारी कर भाजपा के आरोपों को सही साबित किया.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि की ईडी छापे हों या कोई अन्य जांच आम आदमी पार्टी नेताओं का उन्हें भाजपा प्रायोजित बताना उनकी छटपटाहट है. अब दिल्ली की जनता के आगे केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार पूरी तरह उजागर हो चुका है. प्रदेशवासी अब ना सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव में बल्कि 2025 के विधानसभा चुनाव में 'आप' को नकार कर केजरीवाल के भ्रष्टाचार को सबक सिखाएगी.

बजट पर चर्चा के दौरान MCD सदन में हंगामा: निगम सदन की बैठक में आज दूसरे दिन बजट की चर्चा हंगामे की भेंट चढ़ गई. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के पार्षदों पर सदन को न चलने देने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी महापौर पर गंभीर आरोप लगा रही है. इसी बीच एमसीडी नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी द्वारा असंवैधानिक तरीके से अन्य विभागों एवं बजट से वित्तीय शक्तियां लेकर गार्बेज मैनेजमेंट एवं मेयर को देने का कड़ा विरोध किया.

सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप पार्टी की नजर कर्मचारियों के वेतन फंड एवं सभी समितियों के अधिकार छीनने पर है. गार्बेज मैनेजमेंट फंड के नाम पर आप पार्टी इस राशि को हड़पने की योजना बना रही है. आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार संबंधी ट्रैक रिकॉर्ड दिल्ली की जनता के सामने है. ऐसे में हमे डर है कि दिल्ली के विकास पर AAP रूपी ग्रहण न लग जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.