नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के मामले में दिल्ली पुलिस आज सीएम केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने वाली थी. मुख्यमंत्री आवास से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने सुबह 11:30 बजे आने का समय दिया था, लेकिन पुलिस नहीं आई. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.
उन्होंने कहा, "आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए एक संदेश, एक अपील करना चाहता हूं. प्रधानमंत्री जी आपने मुझे झुकाने और तोड़ने के लिए अभी तक बहुत कोशिश की. आपने एक-एक करके कई विधायकों को गिरफ्तार किया.. लेकिन मैं नहीं टूटा. फिर आपने मेरे मंत्रियों को गिरफ्तार किया, लेकिन आप मुझे नहीं झुका पाए. फिर आपने मुझे गिरफ्तार कर लिया."
ये भी पढ़ें: कन्हैया कुमार के समर्थन में राहुल गांधी की जनसभा, कहा- संविधान बदला तो देखिएगा क्या होता है
केजरीवाल बोले "तिहाड़ में मुझे तरह-तरह से प्रताड़ित करके तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन मै नहीं टूटा. लेकिन आज तो आपने सारी सीमाएं पार कर दी. आपने मुझे तोड़ने के लिए मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को निशाना बनाया. मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं और कई बीमारियों की शिकार हैं." केजरीवाल बोले मोदी जी ने 21 मार्च को जब मुझे गिरफ्तार किया था उसी दिन दोपहर को उनकी मां अस्पताल से कुछ दिनों के बाद लौटी थीं.
पिताजी 85 साल के हैं, उन्हें ठीक से सुनाई नहीं पड़ता. केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या आपको लगता है उनके माता-पिता गुनहगार हैं. अपनी पुलिस से उनकी पूछताछ क्यों कर रहे हैं? मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को क्यों प्रताड़ित कर रहे हैं? आपकी लड़ाई मुझसे है मेरे माता-पिता को प्रताड़ित करना बंद कर दें. भगवान सब कुछ देख रहा है.
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी के लिए भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह ने किया चुनाव प्रचार, गाना गाकर जनता से मांगे वोट