ETV Bharat / state

केदारनाथ में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, मौसम साफ होने के बाद यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव हुआ प्रशासन - Kedarnath yatra 2024 - KEDARNATH YATRA 2024

Kedarnath yatra 2024, Cleanliness in Kedarnath, Kedarnath Yatra Data केदारनाथ यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बड़ी संख्या में भक्त केदाराथ पहुंच रहे हैं. जिससे धाम की रौनक बढ़ने लगी है. केदारनाथ में भक्तों की संख्या बढ़ने के साथ ही साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Kedarnath yatra 2024
केदारनाथ में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 8:04 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ने से यात्रा पड़ावों में रौनक देखने को मिल रही है. पैदल मार्ग पर सुरक्षा जवानों की देख-रेख में बाबा के भक्त सुरक्षित यात्रा कर रहे हैं. बाबा के भक्त सुगमता के साथ बाबा के दरबार तक पहुंच रहे हैं. जिससे उनमें खुशी देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम सहित केदारघाटी में मौसम साफ होने के बाद अब यात्रा में काफी निखार देखने को मिल रहा है. अब तक बाबा के दरबार में 11 लाख 46 हजार से अधिक भक्त पहुंच गए हैं. बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे भक्तों को पथरीले रास्ते भी आसान लग रहे हैं. पैदल मार्ग के बड़ी लिनचोली के पथरीलों रास्तों से आराम से भक्तों का आवागमन हो रहा है.

एनएच विभाग सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग को दुरूस्त करने में लगा हैं. आपदा का कार्य कर रहे एनएच और लोनिवि विभाग के मजदूर कड़ी मेहनत के साथ राजमार्ग व पैदल मार्ग को ठीक कर रहे हैं. जिससे देश-विदेश से यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को आनंद की अनुभूति हो सके. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रोजगार कर रहे व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आपदा के बाद इतनी बड़ी तादात में भक्त बाबा के दरबार पहुंचेंगे. केदारनाथ यात्रा पड़ावों में श्रद्धालुओं की चहल-कदमी से रौनक देखने को मिल रही है. व्यापारी राजेन्द्र सिंह ने बताया जिला प्रशासन का तंत्र केदारनाथ पैदल मार्ग पर व्यवस्थाएं जुटा रहा है. जिस कारण केदारनाथ की यात्रा में भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा पहले बड़ी लिनचोली में जाम की समस्या बनी रहती थी. यात्रियों को धक्के लगते थे. पैदल मार्ग पर सुरक्षा जवानों की तैनाती के साथ ही व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालुओं को रास्ता पार करवाया जा रहा है.उन्होंने कहा जिला प्रशासन के प्रयास से ही यात्रा बेहतर ढंग से चल पा रही है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया केदारनाथ यात्रा में आ रहे भक्तों की हरसंभव मदद की जा रही है. तीर्थयात्रियों को पैदल मार्ग पर कोई समस्या ना हो, इसको लेकर जगह-जगह सुरक्षा जवानों की तैनाती के साथ ही स्वास्थ्य, पेयजल व बिजली की व्यवस्था भी मजबूत की गई है. इसके साथ ही दूर संचार व्यवस्था का भी पूरा लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा है.

साफ सफाई पर दिया जा रहा विशेष ध्यान:केदारनाथ धाम में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिससे देश-विदेश से बाबा के धाम पहुंच रहे भक्तों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. नगर पंचायत केदारनाथ की ओर से स्वच्छता को लेकर हर दिन अभियान चलाया जा रहा है. कूड़ा फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर चालान काटने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया केदारनाथ धाम जैसे विषम परिस्थितियों वाले क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत रात-दिन जुटी हुई है. सफाई कार्य में जुटे पर्यावरण मित्रों की हरसंभव मदद की जा रही है. स्वच्छता ही सेवा अभियान में पर्यावरण मित्र सुरक्षा शिविर के तहत पर्यावरण मित्रों को जैकेट का वितरण किया गया, जबकि कूड़ा फैलाने एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले आठ व्यापारियों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया है.

पढे़ं- बाबा केदार के दर पर भक्तों की लगी भीड़, आज तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम हुए रवाना - kedarnath yatra 2024

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ने से यात्रा पड़ावों में रौनक देखने को मिल रही है. पैदल मार्ग पर सुरक्षा जवानों की देख-रेख में बाबा के भक्त सुरक्षित यात्रा कर रहे हैं. बाबा के भक्त सुगमता के साथ बाबा के दरबार तक पहुंच रहे हैं. जिससे उनमें खुशी देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम सहित केदारघाटी में मौसम साफ होने के बाद अब यात्रा में काफी निखार देखने को मिल रहा है. अब तक बाबा के दरबार में 11 लाख 46 हजार से अधिक भक्त पहुंच गए हैं. बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे भक्तों को पथरीले रास्ते भी आसान लग रहे हैं. पैदल मार्ग के बड़ी लिनचोली के पथरीलों रास्तों से आराम से भक्तों का आवागमन हो रहा है.

एनएच विभाग सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग को दुरूस्त करने में लगा हैं. आपदा का कार्य कर रहे एनएच और लोनिवि विभाग के मजदूर कड़ी मेहनत के साथ राजमार्ग व पैदल मार्ग को ठीक कर रहे हैं. जिससे देश-विदेश से यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को आनंद की अनुभूति हो सके. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रोजगार कर रहे व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आपदा के बाद इतनी बड़ी तादात में भक्त बाबा के दरबार पहुंचेंगे. केदारनाथ यात्रा पड़ावों में श्रद्धालुओं की चहल-कदमी से रौनक देखने को मिल रही है. व्यापारी राजेन्द्र सिंह ने बताया जिला प्रशासन का तंत्र केदारनाथ पैदल मार्ग पर व्यवस्थाएं जुटा रहा है. जिस कारण केदारनाथ की यात्रा में भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा पहले बड़ी लिनचोली में जाम की समस्या बनी रहती थी. यात्रियों को धक्के लगते थे. पैदल मार्ग पर सुरक्षा जवानों की तैनाती के साथ ही व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालुओं को रास्ता पार करवाया जा रहा है.उन्होंने कहा जिला प्रशासन के प्रयास से ही यात्रा बेहतर ढंग से चल पा रही है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया केदारनाथ यात्रा में आ रहे भक्तों की हरसंभव मदद की जा रही है. तीर्थयात्रियों को पैदल मार्ग पर कोई समस्या ना हो, इसको लेकर जगह-जगह सुरक्षा जवानों की तैनाती के साथ ही स्वास्थ्य, पेयजल व बिजली की व्यवस्था भी मजबूत की गई है. इसके साथ ही दूर संचार व्यवस्था का भी पूरा लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा है.

साफ सफाई पर दिया जा रहा विशेष ध्यान:केदारनाथ धाम में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिससे देश-विदेश से बाबा के धाम पहुंच रहे भक्तों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. नगर पंचायत केदारनाथ की ओर से स्वच्छता को लेकर हर दिन अभियान चलाया जा रहा है. कूड़ा फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर चालान काटने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया केदारनाथ धाम जैसे विषम परिस्थितियों वाले क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत रात-दिन जुटी हुई है. सफाई कार्य में जुटे पर्यावरण मित्रों की हरसंभव मदद की जा रही है. स्वच्छता ही सेवा अभियान में पर्यावरण मित्र सुरक्षा शिविर के तहत पर्यावरण मित्रों को जैकेट का वितरण किया गया, जबकि कूड़ा फैलाने एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले आठ व्यापारियों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया है.

पढे़ं- बाबा केदार के दर पर भक्तों की लगी भीड़, आज तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम हुए रवाना - kedarnath yatra 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.