देहरादून: पिछले लंबे समय केदारनाथ से दूसरी बार की विधायक शैलारानी रावत को मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत उनकी देखरेख कर रही हैं. मां की बिगड़ती हालत को देखकर बेटी ऐश्वर्या रावत सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.
केदारनाथ से भाजपा विधायक शैलारानी रावत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह लंबे समय से देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर ने उनको निगरानी के लिए वेंटिलेटर पर रखा है. बीते दिन उनकी बेटी ऐश्वर्या रावत ने एक भावुक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने जन सामान्य से उनकी माता के लिए दुआ करने की अपील की है. शैलारानी रावत 2012 में पहली बार केदारनाथ विधानसभा से चुनाव जीतकर आई और वह विधायक बनीं, उसके बाद साल 2017 में चुनाव प्रचार करते हुए उन्हें चोट आई और गंभीर रूप से घायल हुई. जिसके बाद अस्पताल में लंबे समय से वह भर्ती हैं.
साल 2022 विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर शैलारानी रावत स्वस्थ हो गई थी और विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद वह एक बार फिर से विधायकी जीत कर आई. तकरीबन 2 महीने पहले एक बार फिर से फिसल कर गिरने से उनको चोट आ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. उनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता पहुंचे थे. वहीं 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान चोटिल होने के बाद भी वह लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रही थी और तब भी वो लगातार लोगों से मिलती रही. रविवार को उनकी बेटी ऐश्वर्या रावत ने एक भावुक करने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी लोगों से उनकी मां के जल्द ठीक होने की कामना करने की अपील की है.
पढ़ें-अपनी ही सरकार पर भड़कीं केदारनाथ विधायक, मंत्री सतपाल महाराज के सामने खोला मोर्चा