बस्तर: बस्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने शनिवार को टिकट का ऐलान किया है. कोंटा से विधायक कवासी लखमा को कांग्रेस ने बस्तर के रण में उतारा है. टिकट मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कवासी लखमा ने दावा किया कि उन्हें यहां के लोग दादी बोलते हैं. इस बार दादी को बस्तर की जनता आशीर्वाद देगी. इसके साथ ही कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कमाल की बात कही है.
कवासी लखमा ने किए कई दावे: बस्तर सीट से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कई बड़े दावे किए. उन्होंने बीते कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि "मुझे कांग्रेस पार्टी ने कोंटा विधानसभा सीट से 6 बार प्रत्याशी बनाया. मैंने 6 बार लगातार जीत दर्ज की है. मैं चुनाव नहीं जीतता यहां कि जनता मुझे जीताती है. मैं बस्तर की आवाज लगातार बनते आया हूं. जल जंगल जमीन को लेकर लड़ाई की है. बस्तर के संसाधन को लूटने का काम हो रहा है इसलिए दिल्ली में मैं बस्तर में आवाज को बुलंद करूंगा. मैं लगातार बस्तर की जनता की सेवा करता रहूंगा और दिल्ली में बस्तर की आवाज को दिल्ली में उठाता रहूंगा. यहां की जनता मुझे दादी के रूप में प्यार करती है. इसिलए मैं लोगों से अपील करता हूं कि कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी कराएं".
"आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुझे बस्तर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. मैं इस फैसले के लिए पार्टी को धन्यवाद देता हूं.मैं लोगों के लिए काम करूंगा और यहां के विकास कार्यों के लिए आवाज उठाऊंगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी": कवासी लखमा, बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी
कवासी लखमा मौजूदा वक्त में सुकमा के कोंटा से विधायक हैं. 6 सीटों पर पहले उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद शनिवार को कांग्रेस ने बस्तर से कवासी लखमा को मैदान में उतारा है. कवासी लखमा अपनी वाकपटुता के लिए राजनेताओं और जनता के बीच जाने जाते हैं. उनकी लोकप्रियता को नजर में रखते हुए कांग्रेस ने बस्तर से कवासी लखमा के नाम का ऐलान किया है.
सोर्स: एएनआई