कटनी। बड़वारा तहसील के गुड़ा देवरी गांव में रहने वाले ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के बीच सालों से यह समस्या बनी हुई है और बारिश के समय में नदी पार करने की समस्या से जूझना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर कई बार तहसील स्तर से लेकर जिला मुख्यालय के बड़े अधिकारियों से समस्या की जानकारी मौखिक और लिखित दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं किया गया.
15 किमी घूम जाना पड़ता है मुख्यालय
बड़वारा विधानसभा के कुछ गांव ऐसे हैं. जहां एक गांव से दूसरे गांव तक जाने के लिए लोगों को नदी पार करना पड़ता है, लेकिन नदी पर पुल की सुविधा नहीं रहने के कारण ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं. बड़वारा तहसील मुख्यालय पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है. इसलिए मरीज हो या गर्भवती महिला सभी जान को जोखिम में डालकर नदी पार करते नजर आते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग उफनती नदी में बाइक और साइकिल को कंधे पर उठाकर पार कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें: सोन नदी उफान पर, 25 गांवों का कैलारस से टूटा संपर्क, जान पर खेलकर ग्रामीण पार कर रहे पुल भेड़ाघाट में संगमरमर की वादियों का सैलानी अब नहीं कर पाएंगे दीदार, प्रशासन ने लगाया पहरा |
जान जोखिम में डालने वालों पर होगी कार्रवाई
कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि "ग्रामीण नदी के बीच से जान जोखिम में डालकर पार कर रहें हैं. कुछ लोगों का नदी पार करते वीडियो सामने आए हैं. बारिश शुरू होने से पहले ही प्राकृतिक आपदा की बैठक की गई थी. इसके बाद ग्राम पंचायत से बात कर बोर्ड लगाया गया है और बैरियर लगाने की तैयारी की जा रही है. लोगों को भी बताया गया है कि जान जोखिम में डालकर नदी पार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."