पन्ना। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के पूर्व मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अरुण यादव अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौहाद्र रूप से भेंट कर उनमें जानफूंकने की कोशिश करते नजर आए. इस दौरान अरुण यादव मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव स्वर्गीय फिरोज अहमद के घर पर रुके जहां उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया. सिहोरा, जबलपुर के नेताओं की टोली भी साथ रही. वहीं कटनी की महिला नेत्रियों ने अपनी बात अरुण यादव के सामने रखी.
दुर्भाग्य से हमें धोखा मिला
कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष जो चलते चुनाव में पार्टी को धोखा देकर कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए हैं. उनको लेकर अरुण यादव ने कहा कि ''हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे साथियों ने हमारे साथ विश्ववास घात किया है.'' अरुण यादव खजुराहो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी नाखुशी जाहिर करने से नहीं चूंके.
देश में इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगा
अरुण यादव ने दावा किया है कि ''प्रदेश में हम 10 से 12 सीट जीत रहे हैं और देश में इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगा. भाजपा को 150 सीट से संतुष्ट होना पड़ेगा.'' अरुण यादव ने कहा कि, ''भाजपा दिन में भी मुंगेरी लाल के सपने देख रही है. अब देश की जनता समझ चुकी है और अपना जनादेश दे चुकी है और जनादेश सरकार के खिलाफ है. अगली सरकार केंद्र में महागठबंधन की बनने जा रही है, और कांग्रेस वापसी करेगी. जिसमें अब तक मध्यप्रदेश में हम 10 से 12 सीट जीतेंगे.''
Also Read: |
पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की वापसी का रास्ता बंद
बता दें कि अभी लोकसभा चुनाव के परिणाम आये नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस नेता इतने आश्वस्त हैं कि उनकी सरकार बनने जा रही है. अरुण यादव ने कहा है कि जो नेता कांग्रेस के साथ धोखा कर पार्टी छोड़कर भाग गए हैं, आगामी समय में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन नेताओं को पार्टी में नही लिया जाएगा. हम व्यक्तिगत रूप से उन नेताओं से बात तक नहीं करेंगे.