ETV Bharat / state

बहुत मोटी हो रही हो, पति कैसे... प्राचार्य ने महिला टीचर पर की अभद्र टिप्पणी - KATNI FEMALE TEACHER ALLEGATION

कटनी में एक महिला टीचर ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर कई आरोप लगाए हैं. प्राचार्य पर छात्रों से मारपीट का भी आरोप है.

KATNI FEMALE TEACHER ALLEGATION
प्राचार्य ने महिला टीचर पर की अभद्र टिप्पणी (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 8:58 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 10:07 PM IST

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक महिला शिक्षिका ने प्रभारी प्रचार पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महिला टीचर ने सोमवार को थाने में एक लिखित शिकायत दी है. इस मामले से जुड़े तथ्यों को पुलिस जुटाने में लगी है. वहीं महिला टीचर के इन आरोपों के बाद कटनी के स्कूल में हड़कंप मच गया है. मामले में एडीशनल एसपी संतोष डहेरिया ने कहा मामला की जांच जारी है.

महिला टीचर का आरोप है कि प्राचार्य उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं. उनके पति को गालियां देते हैं. उन्हें स्कूल से अलग करवाने के लिए कई तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं. बता दें यह मामला तब सामने आया, जब प्राचार्य पर पहले ही छात्रों को पीटने का आरोप लगा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्कूल शिक्षा विभाग की अभी तक जांच ही चल रही है. अब एक और जांच शुरू करने की बात कही जा रही है.

कटनी में प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज (ETV Bharat)

इस स्कूल का है मामला

यह मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के पीएम श्री गोपालपुर हाई स्कूल का है. जहां पर एक महिला अतिथि टीचर ने प्रभारी प्राचार्य यादव पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महिला टीचर का आरोप है कि प्राचार्य ने उन्हें सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होने से रोका. उन पर बच्चों के विवाद में शामिल होने का आरोप लगाया. महिला शिक्षिका ने बताया कि "प्राचार्य उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. प्राचार्य कहते हैं तुम बहुत मोटी हो रही हो, पति कैसे पकड़ते होंगे. प्राचार्य पति को गालियां भी देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि प्राचार्य कहते हैं कि तुम्हें स्कूल से जल्द बाहर करवा दूंगा. कोई भी उच्च अधिकारी मेरा कुछ नहीं कर सकते.

महिला टीचर के आरोपों की हो रही जांच

हालांकि महिला टीचर ने पुलिस में लिखित शिकायत कर दी है. वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया का कहना कि "सूर्य नमस्कार के दौरान प्राचार्य और मैडम के बीच विवाद हुआ था. उनका कहना था कि प्रिंसिपल हमें परेशान करते हैं. साथ ही हमारे बारे में इधर-उधर बात करते हैं. महिला शिक्षिका ने थाने में आवेदन दिया है. उसकी हम जांच करवा रहे हैं.

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक महिला शिक्षिका ने प्रभारी प्रचार पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महिला टीचर ने सोमवार को थाने में एक लिखित शिकायत दी है. इस मामले से जुड़े तथ्यों को पुलिस जुटाने में लगी है. वहीं महिला टीचर के इन आरोपों के बाद कटनी के स्कूल में हड़कंप मच गया है. मामले में एडीशनल एसपी संतोष डहेरिया ने कहा मामला की जांच जारी है.

महिला टीचर का आरोप है कि प्राचार्य उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं. उनके पति को गालियां देते हैं. उन्हें स्कूल से अलग करवाने के लिए कई तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं. बता दें यह मामला तब सामने आया, जब प्राचार्य पर पहले ही छात्रों को पीटने का आरोप लगा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्कूल शिक्षा विभाग की अभी तक जांच ही चल रही है. अब एक और जांच शुरू करने की बात कही जा रही है.

कटनी में प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज (ETV Bharat)

इस स्कूल का है मामला

यह मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के पीएम श्री गोपालपुर हाई स्कूल का है. जहां पर एक महिला अतिथि टीचर ने प्रभारी प्राचार्य यादव पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महिला टीचर का आरोप है कि प्राचार्य ने उन्हें सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होने से रोका. उन पर बच्चों के विवाद में शामिल होने का आरोप लगाया. महिला शिक्षिका ने बताया कि "प्राचार्य उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. प्राचार्य कहते हैं तुम बहुत मोटी हो रही हो, पति कैसे पकड़ते होंगे. प्राचार्य पति को गालियां भी देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि प्राचार्य कहते हैं कि तुम्हें स्कूल से जल्द बाहर करवा दूंगा. कोई भी उच्च अधिकारी मेरा कुछ नहीं कर सकते.

महिला टीचर के आरोपों की हो रही जांच

हालांकि महिला टीचर ने पुलिस में लिखित शिकायत कर दी है. वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया का कहना कि "सूर्य नमस्कार के दौरान प्राचार्य और मैडम के बीच विवाद हुआ था. उनका कहना था कि प्रिंसिपल हमें परेशान करते हैं. साथ ही हमारे बारे में इधर-उधर बात करते हैं. महिला शिक्षिका ने थाने में आवेदन दिया है. उसकी हम जांच करवा रहे हैं.

Last Updated : Jan 13, 2025, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.