कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक महिला शिक्षिका ने प्रभारी प्रचार पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महिला टीचर ने सोमवार को थाने में एक लिखित शिकायत दी है. इस मामले से जुड़े तथ्यों को पुलिस जुटाने में लगी है. वहीं महिला टीचर के इन आरोपों के बाद कटनी के स्कूल में हड़कंप मच गया है. मामले में एडीशनल एसपी संतोष डहेरिया ने कहा मामला की जांच जारी है.
महिला टीचर का आरोप है कि प्राचार्य उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं. उनके पति को गालियां देते हैं. उन्हें स्कूल से अलग करवाने के लिए कई तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं. बता दें यह मामला तब सामने आया, जब प्राचार्य पर पहले ही छात्रों को पीटने का आरोप लगा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्कूल शिक्षा विभाग की अभी तक जांच ही चल रही है. अब एक और जांच शुरू करने की बात कही जा रही है.
इस स्कूल का है मामला
यह मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के पीएम श्री गोपालपुर हाई स्कूल का है. जहां पर एक महिला अतिथि टीचर ने प्रभारी प्राचार्य यादव पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महिला टीचर का आरोप है कि प्राचार्य ने उन्हें सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होने से रोका. उन पर बच्चों के विवाद में शामिल होने का आरोप लगाया. महिला शिक्षिका ने बताया कि "प्राचार्य उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. प्राचार्य कहते हैं तुम बहुत मोटी हो रही हो, पति कैसे पकड़ते होंगे. प्राचार्य पति को गालियां भी देते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि प्राचार्य कहते हैं कि तुम्हें स्कूल से जल्द बाहर करवा दूंगा. कोई भी उच्च अधिकारी मेरा कुछ नहीं कर सकते.
- धोखे से बनाए अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर 8 सालों से कर रहा गलत काम
- "इंदौर पुलिस कमिश्नर 3 हफ्ते में जवाब दें", MMS कांड में मानवाधिकार आयोग का नोटिस
महिला टीचर के आरोपों की हो रही जांच
हालांकि महिला टीचर ने पुलिस में लिखित शिकायत कर दी है. वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया का कहना कि "सूर्य नमस्कार के दौरान प्राचार्य और मैडम के बीच विवाद हुआ था. उनका कहना था कि प्रिंसिपल हमें परेशान करते हैं. साथ ही हमारे बारे में इधर-उधर बात करते हैं. महिला शिक्षिका ने थाने में आवेदन दिया है. उसकी हम जांच करवा रहे हैं.