कटिहारः स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखनी हो तो कटिहार सदर अस्पताल का यह दृश्य काफी है. लापरवाही का ही नतीजा है कि अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को नोच नोचकर खा रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है लेकिन प्रबंधक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लोगों ने बताया कि यह एक दिन का नहीं बल्कि रोज का मामला है.
शव को निवाला बना रहा कुत्ताः कटिहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए शव अब कुत्तों का निवाला बन गया है. अस्पताल प्रबंधन इस समस्या का समाधान नहीं कर इसे और बढ़ावा दे रहा है. दुर्घटना, हत्या या अन्य तरह के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद अस्पताल परिसर में बने लाखों रुपए के पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाता है. इसमें लावारिश लाशें भी होती है जिसे पहचान के लिए रखना पड़ता है.
परिसर में फैला रहता अवशिष्टः पोस्टमार्टम हाउस के बगल में ही अवशिष्ट संग्रह केंद्र है जिसमें पोस्टमार्टम और डिलीवरी के बाद अवशेष को रखा जाता है. हैरानी तो तब होती है जब अस्पताल परिसर में मौजूद आवार कुत्ता कमरे में घुसकर अवशेष खींचकर बाहर ले आते हैं. पूरा अस्पताल परिसर शव के टुकड़े को इधर से उधर खींचते हुए खाते हैं. स्थानीय चंदन पासवान बताते हैं कि जब भी कोई लावारिश लाश को तीन दिनों के अस्पताल प्रबंधन के संरक्षण में रखा जाता हैं तो आवारा कुत्तों की मौज हो जाती हैं.
दुर्गंध से दुकानदार परेशानः स्थानीय दुकानदार सुनील कुमार रजक बताते हैं कि काफी परेशानी हो रही है. इसे कोई देखने या सुनने वाला नहीं है. लोगों ने बताया कि पोस्टमार्टम रूप में ताला नहीं लगता है, क्योंकि उसका गेट टूटा हुआ है. काफी समय से इसको लेकर शिकायत की गयी है लेकिन इसे कोई सुनने वाला नहीं है. यही कारण है कि स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
"दुर्गंध से हमलोग परेशान हैं. इससे इतना खतरनाक बीमारी होगा जिसका गरीब लोग इलाज भी नहीं करा सकता है. हमलोगों का रहना मुश्किल हो रहा है. कई बार शिकायत की गयी है." -सुनील कुमार रजक, स्थानीय दुकानदार
जांच कर होगी कार्रवाईः इस तरह का मामला सामने आने के बाद प्रबंधन का एक ही जबाव होता है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. अब तक ना कोई कार्रवाई की गयी और ना ही समस्या का समाधान भी किया गया. एक बार फिर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन जितेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की बात कही है.