अंबेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. पूर्वाह्न 9.00 बजे तक 11.49% मतदान हुआ. वहीं 11 बजे तक 24.28 प्रतिशत वोटिंग हुई. दोपहर 1 बजे तक 36.54 फीसद वोट पड़े. वहीं 03 बजे तक 49.29 फीसदी मतदान हुआ.
कटेहरी उपचुनाव; शाम 5 बजे तक 56.90 फीसदी वोटिंग हुई, उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद - KATEHARI BY ELECTION LATEST UPDATES
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 20, 2024, 6:45 AM IST
|Updated : Nov 20, 2024, 7:23 PM IST
अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. पूर्वाह्न 9.00 बजे तक 11.49% मतदान हुआ. वहीं 11 बजे तक 24.28 प्रतिशत वोटिंग हुई. दोपहर 1 बजे तक 36.54 फीसद वोट पड़े. वहीं 03 बजे तक 49.29 फीसदी मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक 56.90 फीसदी वोटिंग हुई. कटेहरी सीट के उपचुनाव में 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा ने धर्मराज निषाद, सपा ने शोभावती वर्मा और बसपा ने अमित वर्मा को टिकट दिया है. इन तीनों में ही कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कटेहरी क्षेत्र के करीब 4 लाख मतदाता आज इनकी किस्मत का फैसला EVM में कैद करेंगे. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
LIVE FEED
कटेहरी सीट पर 03 बजे तक 49.29 फीसदी
मीरापुर सीट पर दोपहर 01 बजे तक 36.54 फीसद वोटिंग
अंबेडकरनगर: मीरपुर सीट पर 01 बजे तक 36.54 फीसद वोटिंग हुई. यहां 11 बजे तक 24.28 प्रतिशत वोटिंग हुई.
कटेहरी में 11 बजे तक 24.28 फीसद वोटिंग.
अंबेडकरनगर : 11 बजे तक 24.28 फीसद वोटिंग हुई है. वहीं वोट डालने से रोकने की भी शिकायतें आई हैं.
शुरुआती 2 घंटे में 11.48 फीसद मतदान
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान काफी धीमा चल रहा है. सुबह 9 बजे तक सिर्फ 09.67% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी सीट पर देखने को मिला है. यहां पर शुरुआती 2 घंटे यानी 9 बजे तक 13.59 फीसद मतदान हुआ है. अन्य सीटों की बात करें तो मीरापुर में 13.01%, गाजियाबाद में 05.36%, खैर में 09.30%, करहल में 09.68%, सीसामऊ में 05.73%, फूलपुर में 08.83%, कटेहरी में 11.48%, मझवां में 10.55% मतदान हुआ है.
मुस्लिम मतदाता बोले, प्रशासन वोट डालने नहीं दे रहा
अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रशासन उनको मतदान केंद्र जाने से रोक रहा है. फिर भी किसी तरह घूमकर दूसरे रास्ते से आकर वोट दिया है.
अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. पूर्वाह्न 9.00 बजे तक 11.49% मतदान हुआ. वहीं 11 बजे तक 24.28 प्रतिशत वोटिंग हुई. दोपहर 1 बजे तक 36.54 फीसद वोट पड़े. वहीं 03 बजे तक 49.29 फीसदी मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक 56.90 फीसदी वोटिंग हुई. कटेहरी सीट के उपचुनाव में 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा ने धर्मराज निषाद, सपा ने शोभावती वर्मा और बसपा ने अमित वर्मा को टिकट दिया है. इन तीनों में ही कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कटेहरी क्षेत्र के करीब 4 लाख मतदाता आज इनकी किस्मत का फैसला EVM में कैद करेंगे. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
LIVE FEED
कटेहरी सीट पर 03 बजे तक 49.29 फीसदी
अंबेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. पूर्वाह्न 9.00 बजे तक 11.49% मतदान हुआ. वहीं 11 बजे तक 24.28 प्रतिशत वोटिंग हुई. दोपहर 1 बजे तक 36.54 फीसद वोट पड़े. वहीं 03 बजे तक 49.29 फीसदी मतदान हुआ.
मीरापुर सीट पर दोपहर 01 बजे तक 36.54 फीसद वोटिंग
अंबेडकरनगर: मीरपुर सीट पर 01 बजे तक 36.54 फीसद वोटिंग हुई. यहां 11 बजे तक 24.28 प्रतिशत वोटिंग हुई.
कटेहरी में 11 बजे तक 24.28 फीसद वोटिंग.
अंबेडकरनगर : 11 बजे तक 24.28 फीसद वोटिंग हुई है. वहीं वोट डालने से रोकने की भी शिकायतें आई हैं.
शुरुआती 2 घंटे में 11.48 फीसद मतदान
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान काफी धीमा चल रहा है. सुबह 9 बजे तक सिर्फ 09.67% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी सीट पर देखने को मिला है. यहां पर शुरुआती 2 घंटे यानी 9 बजे तक 13.59 फीसद मतदान हुआ है. अन्य सीटों की बात करें तो मीरापुर में 13.01%, गाजियाबाद में 05.36%, खैर में 09.30%, करहल में 09.68%, सीसामऊ में 05.73%, फूलपुर में 08.83%, कटेहरी में 11.48%, मझवां में 10.55% मतदान हुआ है.
मुस्लिम मतदाता बोले, प्रशासन वोट डालने नहीं दे रहा
अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रशासन उनको मतदान केंद्र जाने से रोक रहा है. फिर भी किसी तरह घूमकर दूसरे रास्ते से आकर वोट दिया है.