काशीपुर: जनपद उधम सिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ीनेगी गांव में बीते रोज अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर चोरी कर लिया था. जिसमें पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. आज पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है.
ट्रैक्टर चोर चढ़े हत्थे: काशीपुर के कुंडा थाने में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया गढ़ीनेगी गांव निवासी धर्मवीर सिंह ने थाने में सूचना दी थी कि 11 से 15 जून बीच वह अपने घर से बाहर गये थे. घर पर ट्रैक्टर खड़ा था. वो चोरी हो गया है. जिसकी सूचना के बाद थाना कुंडा की टीम एक्टिव हो गई. टेक्निकल डिटेल सर्विलांस और मुखबिर के माध्यम से एक अच्छी सफलता हाथ लगी. जिसमें तीन आरोपी जगपाल सिंह, गढ़ीनेगी निवासी, देवेन्द्र सिंह और अनुज कुमार दोनों अफजलगढ़ जनपद बिजनौर निवासी हाथ चढ़े हैं. इनकी निशानदेही पर चोरी का ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है.
बाइक चोर भी गिरफ्तार: काशीपुर आईटीआई थाने में घटना का खुलासा हुआ. सीओ अनुषा बडोला ने बताया अहरपुरा महुआखेडा गंज निवासी रोहित पुत्र पुत्तल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया 13 जून की दोपहर उसकी बाइक सं. यूपी90पी-1118 उसके घर के बाहर खड़ी थी. इस दौरान दोपहर करीब तीन बजे अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गये. ग्राम बलमगढ़ तहसील ठाकुरद्वारा निवासी सोराज सिंह पुत्र प्रेम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 4 जून को उसकी बाइक सं. यूके18के-0530 को अज्ञात चोर आदित्य फैक्ट्री महुआखेडागंज के बाहर से चोरी कर ले गये हैं. पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज चोरों की तलाश शुरू की. सीओ अनुषा बडोला ने बताया घटना के खुलासे के लिए गठित टीम ने चेकिंग के दौरान देवीपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद निवासी अनोज उर्फ अनुज शर्मा पुत्र हरिओम व अंकित पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइकों समेत चार अन्य बाइकों को बरामद कर लिया है.