ETV Bharat / state

बनारस में पर्यटकों को अब नहीं झेलना पड़ेगा जाम; योगी सरकार बना रही मेगा  प्लान, लोकल लोगों को भी होगी सहूलियत - Varanasi jam solution plan - VARANASI JAM SOLUTION PLAN

काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए काफी संख्या में देश-विदेश पर्यटक आते हैं. कई बार उन्हें जाम के झाम से जूझना पड़ता है. इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई है.

काशी में पर्यटकों को जाम के झाम से बचाने की तैयारी.
काशी में पर्यटकों को जाम के झाम से बचाने की तैयारी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 7:05 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 1:05 PM IST

वाराणसी : बनारस में विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सैलानियों को कई तरह की समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ता है. इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रैफिक जाम की है. यूपी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया. इसके समाधान के लिए योगी सरकार के मंत्री पूरे प्लान को तैयार कर रहे हैं. इसे लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें पर्यटकों की समस्या के समाधान के साथ ही ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर एक नई कार्य योजना तैयार की गई.

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने काशी आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि काशी की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पर्यटकों के वाहनों को शहर के अंदर ले जाने पर आ रही परेशानियों को प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित कराए जाने के लिए प्लान बनाने की जरूरत है.

मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat)
मंत्री बोले- टूरिस्ट वाहनों को न हो कोई दिक्कत
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने होटल, ट्रैवल एजेंसी, गाइड एसोसिएशन आदि के पदाधिकारी एवं अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि काशी प्राचीन शहर है, यहां पर भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है. पर्यटकों के साथ-साथ, काशीवासियों को सुगम यातायात की व्यवस्था प्रत्येक दशा में होनी चाहिए. इसके लिये ट्रैवल एजेंसी के लोगों के साथ पुलिस अधिकारी बैठकर आपसी विचार-विमर्श कर ठोस रणनीति बना लें. जिससे पर्यटकों को ले जाने वाले वाहनों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े.

मीटिंग में इन मांगों-सुझावों पर मंथन

उन्होंने बताया कि गंगा नदी पर बन रहे पुल के चालू होने पर गया की तरफ से, सारनाथ से आने वाले लोग रिंग रोड से सारनाथ उतरेंगे. पर्यटक बसों को कैंटोमेंट एरिया में जेल रोड से ले जाने पर विचार करने के लिए पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया. रात में 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक रविंद्रपुरी तक पर्यटन बसों को आने की अनुमति दिए जाने की मांग पर भी विचार करने पर भी जोर दिया.

टूरिस्ट बसों को गिलट बाजार अतुलानंद स्कूल के पास ही रोक दिए जाने की जानकारी देते हुए ट्रैवल एजेंसी के लोगों द्वारा कैंटोमेंट तक वाहनों को आने देने की मांग पर, उन्होंने जेल रोड के रास्ते कैंटोनमेंट तक पर्यटकों की वाहनों को जाने देने की अनुमति दिए जाने पर भी विचार करने पर जोर दिया.

उन्होंने उप निदेशक पर्यटन को ऐप बनाकर वाराणसी के सभी होटलों को उससे जोड़ने का निर्देश दिया. जिससे पर्यटको को ऐप के माध्यम से होटलों में कमरों की उपलब्धता और किराए की जानकारी हो सके. रोप-वे को दशाश्वमेध घाट तक ले जाने पर चर्चा के दौरान बताया गया कि रोप-वे को दशाश्वमेध घाट तक जाने से गंगा स्नान कर काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वालों के साथ ही सुबह बनारस देखने वाले पर्यटको को सुगमता होगी.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने ट्रैवल एजेंसी एवं गाइडों को नमो घाट से जल मार्ग का अत्यधिक उपयोग करने व छोटे वाहन के रूप में टेंपो ट्रेवलर का उपयोग करने की सलाह दी. नमो घाट के पास दो स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था कराए जाने के लिए उन्होंने स्थान बताते हुए पुलिस के अधिकारी को इसका स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारी, यातायात ने बताया गया कि शहर में 23 हजार ई-रिक्शा है. शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किए जाने हेतु चार जोन बनाकर ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड लगाकर कोडिंग की जाएगी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रातः 09 बजे तक विदेशी पर्यटकों के वाहनो को कैंटोमेट एरिया तक लाए जा सकते हैं. बैठक में ट्रैवल एजेंसी एवं गाइड एसोसिएशन के लोगों ने सुबह 08 बजे तक डाउन टाउन एरिया में टूरिस्ट बसों को जाने की अनुमति होने की मांग की गई. कैंटोमेंट एरिया तक, रवींद्रपुरी एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गेट तक टूरिस्ट बसों को जाने की अनुमति दिए जाने पर विचार करने की बात कही. छोटे वाहनों एवं टेंपो ट्रेवलर तक के वाहनों को गोदौलिया तक ले जाने की अनुमति वाहन चालक संघ के अध्यक्ष ने मांग की.

यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी मामले में सपा के पूर्व विधायक इंदल रावत गिरफ्तार, राहुल गांधी को रायबरेली से जिताने में निभाई थी अहम भूमिका

बनारस में पर्यटकों को अब नहीं झेलना पड़ेगा जाम; योगी सरकार बना रही मेगा प्लान, लोकल लोगों को भी होगी सहूलियत

वाराणसी : बनारस में विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सैलानियों को कई तरह की समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ता है. इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रैफिक जाम की है. यूपी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया. इसके समाधान के लिए योगी सरकार के मंत्री पूरे प्लान को तैयार कर रहे हैं. इसे लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें पर्यटकों की समस्या के समाधान के साथ ही ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर एक नई कार्य योजना तैयार की गई.

उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने काशी आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि काशी की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पर्यटकों के वाहनों को शहर के अंदर ले जाने पर आ रही परेशानियों को प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित कराए जाने के लिए प्लान बनाने की जरूरत है.

मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक. (Photo Credit; ETV Bharat)
मंत्री बोले- टूरिस्ट वाहनों को न हो कोई दिक्कत
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने होटल, ट्रैवल एजेंसी, गाइड एसोसिएशन आदि के पदाधिकारी एवं अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि काशी प्राचीन शहर है, यहां पर भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों का आगमन होता है. पर्यटकों के साथ-साथ, काशीवासियों को सुगम यातायात की व्यवस्था प्रत्येक दशा में होनी चाहिए. इसके लिये ट्रैवल एजेंसी के लोगों के साथ पुलिस अधिकारी बैठकर आपसी विचार-विमर्श कर ठोस रणनीति बना लें. जिससे पर्यटकों को ले जाने वाले वाहनों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े.

मीटिंग में इन मांगों-सुझावों पर मंथन

उन्होंने बताया कि गंगा नदी पर बन रहे पुल के चालू होने पर गया की तरफ से, सारनाथ से आने वाले लोग रिंग रोड से सारनाथ उतरेंगे. पर्यटक बसों को कैंटोमेंट एरिया में जेल रोड से ले जाने पर विचार करने के लिए पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया. रात में 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक रविंद्रपुरी तक पर्यटन बसों को आने की अनुमति दिए जाने की मांग पर भी विचार करने पर भी जोर दिया.

टूरिस्ट बसों को गिलट बाजार अतुलानंद स्कूल के पास ही रोक दिए जाने की जानकारी देते हुए ट्रैवल एजेंसी के लोगों द्वारा कैंटोमेंट तक वाहनों को आने देने की मांग पर, उन्होंने जेल रोड के रास्ते कैंटोनमेंट तक पर्यटकों की वाहनों को जाने देने की अनुमति दिए जाने पर भी विचार करने पर जोर दिया.

उन्होंने उप निदेशक पर्यटन को ऐप बनाकर वाराणसी के सभी होटलों को उससे जोड़ने का निर्देश दिया. जिससे पर्यटको को ऐप के माध्यम से होटलों में कमरों की उपलब्धता और किराए की जानकारी हो सके. रोप-वे को दशाश्वमेध घाट तक ले जाने पर चर्चा के दौरान बताया गया कि रोप-वे को दशाश्वमेध घाट तक जाने से गंगा स्नान कर काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वालों के साथ ही सुबह बनारस देखने वाले पर्यटको को सुगमता होगी.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने ट्रैवल एजेंसी एवं गाइडों को नमो घाट से जल मार्ग का अत्यधिक उपयोग करने व छोटे वाहन के रूप में टेंपो ट्रेवलर का उपयोग करने की सलाह दी. नमो घाट के पास दो स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था कराए जाने के लिए उन्होंने स्थान बताते हुए पुलिस के अधिकारी को इसका स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारी, यातायात ने बताया गया कि शहर में 23 हजार ई-रिक्शा है. शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किए जाने हेतु चार जोन बनाकर ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड लगाकर कोडिंग की जाएगी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रातः 09 बजे तक विदेशी पर्यटकों के वाहनो को कैंटोमेट एरिया तक लाए जा सकते हैं. बैठक में ट्रैवल एजेंसी एवं गाइड एसोसिएशन के लोगों ने सुबह 08 बजे तक डाउन टाउन एरिया में टूरिस्ट बसों को जाने की अनुमति होने की मांग की गई. कैंटोमेंट एरिया तक, रवींद्रपुरी एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गेट तक टूरिस्ट बसों को जाने की अनुमति दिए जाने पर विचार करने की बात कही. छोटे वाहनों एवं टेंपो ट्रेवलर तक के वाहनों को गोदौलिया तक ले जाने की अनुमति वाहन चालक संघ के अध्यक्ष ने मांग की.

यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी मामले में सपा के पूर्व विधायक इंदल रावत गिरफ्तार, राहुल गांधी को रायबरेली से जिताने में निभाई थी अहम भूमिका

Last Updated : Jul 26, 2024, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.