ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज की 41 सवारियों से भरी बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार, भागकर बचाई जान - UP Roadways Kasganj depot bus fire

कासगंज डिपो की चलती बस में अचानाक आग लग गई. दमकल कर्मियों ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया. घटना में यात्री बाल-बाल बच गए. उन्हें दूसरी बसों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

चलती रोडवेज बस में आग लग गई.
चलती रोडवेज बस में आग लग गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 6:44 AM IST

बरेली : आगरा हाईवे पर एक चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. सभी ने भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने आग पर काबू पाया. बस के इंजन में आगे के हिस्से में आग लगी थी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

कासगंज डिपो की बस बरेली रोडवेज बस अड्डे से 41 सवारियों को लेकर कासगंज जा रही थी. इस दौरान बरेली-आगरा हाईवे पर भमोरा थाने से थोड़ा आगे बढ़ने पर अचानक चलती रोडवेज बस के इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं. इससे यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. रोडवेज बस चालक संजय कुमार ने तुरंत बस को रोक दिया. इसके बाद बस में सवार सभी यात्री अपना सामान लेकर बाहर निकल गए.

कई यात्री तो खिड़कियों के रास्ते से ही कूद पड़े. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते पर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद कुछ ही देर के प्रयास में आग पर काबू पा लिया गया. चालक ने तुरंत बस न रोकी होती तो बड़ा हादसा हो सकता है. आग लगने का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

दमकल के इंस्पेक्टर संजीव यादव ने बताया कि बरेली से कासगंज जारी एक रोडवेज बस के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई. आग तुरंत बुझा ली गई. बस में 41 सवारियां सवार थीं. यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार का 'मिशन रोजगार'; वन और वन्य जीव विभाग में मिलेगी नौकरी, भेड़ियों-सियार के आतंक से युवा दिलाएंगे मुक्ति

बरेली : आगरा हाईवे पर एक चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. सभी ने भागकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने आग पर काबू पाया. बस के इंजन में आगे के हिस्से में आग लगी थी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

कासगंज डिपो की बस बरेली रोडवेज बस अड्डे से 41 सवारियों को लेकर कासगंज जा रही थी. इस दौरान बरेली-आगरा हाईवे पर भमोरा थाने से थोड़ा आगे बढ़ने पर अचानक चलती रोडवेज बस के इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं. इससे यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. रोडवेज बस चालक संजय कुमार ने तुरंत बस को रोक दिया. इसके बाद बस में सवार सभी यात्री अपना सामान लेकर बाहर निकल गए.

कई यात्री तो खिड़कियों के रास्ते से ही कूद पड़े. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते पर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद कुछ ही देर के प्रयास में आग पर काबू पा लिया गया. चालक ने तुरंत बस न रोकी होती तो बड़ा हादसा हो सकता है. आग लगने का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.

दमकल के इंस्पेक्टर संजीव यादव ने बताया कि बरेली से कासगंज जारी एक रोडवेज बस के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई. आग तुरंत बुझा ली गई. बस में 41 सवारियां सवार थीं. यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार का 'मिशन रोजगार'; वन और वन्य जीव विभाग में मिलेगी नौकरी, भेड़ियों-सियार के आतंक से युवा दिलाएंगे मुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.