ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर CM Yogi कटेहरी और मझवां के मतदाताओं को रिझाएंगे; करेंगे जनसभा - CM YOGI

UP By Election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली कटेहरी व मझवां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए होगी.

Etv Bharat
कार्तिक पूर्णिमा पर CM Yogi कटेहरी और मझवां के मतदाताओं को रिझाएंगे. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2024, 8:48 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कटेहरी और मझवां विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. दोनों ही सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव का मतदान है. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सीएम योगी इन दोनों ही सीट पर जनसभा करने के लिए पहुंचेंगे.

सीएम योगी यहां कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद दो चुनावी रैली भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली कटेहरी व मझवां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले 10 नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे अंबेडकरनगर के डाढ़ी का मैदान कटेहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है. सीएम की दूसरी जनसभा मझवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य के लिए होगी. यह जनसभा चंदईपुर में होगी.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के 10 मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख नेता भी उपचुनाव के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. सभी नौ विधानसभा सीटों पर जनसभाएं और रैलियां आयोजित की जा रही हैं.

18 नवंबर को प्रचार का अंतिम दिन है. 20 नवंबर को इन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान होगा. 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए भी चुनाव परिणाम आएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नौ विधानसभा सीटों पर पूरा जोर लगा दिया है.

माना जा रहा है कि उपचुनाव के प्रदर्शन से तय होगा कि साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए क्या माहौल बन रहा है. 4 जून को आए लोकसभा परिणाम में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में बुरा हाल हो गया था. जिसकी वजह से यह उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं. 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था मगर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मामला अदालत में विचाराधीन होने की वजह से वहां का चुनाव नहीं आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव में सिर्फ 5 दिन; मायावती की रैली न आकाश मैदान में, क्या बसपा प्रत्याशी अकेले लड़ रहे लड़ाई?

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कटेहरी और मझवां विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. दोनों ही सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव का मतदान है. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सीएम योगी इन दोनों ही सीट पर जनसभा करने के लिए पहुंचेंगे.

सीएम योगी यहां कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद दो चुनावी रैली भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली कटेहरी व मझवां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इससे पहले 10 नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे अंबेडकरनगर के डाढ़ी का मैदान कटेहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है. सीएम की दूसरी जनसभा मझवां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य के लिए होगी. यह जनसभा चंदईपुर में होगी.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के 10 मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख नेता भी उपचुनाव के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. सभी नौ विधानसभा सीटों पर जनसभाएं और रैलियां आयोजित की जा रही हैं.

18 नवंबर को प्रचार का अंतिम दिन है. 20 नवंबर को इन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान होगा. 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए भी चुनाव परिणाम आएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नौ विधानसभा सीटों पर पूरा जोर लगा दिया है.

माना जा रहा है कि उपचुनाव के प्रदर्शन से तय होगा कि साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए क्या माहौल बन रहा है. 4 जून को आए लोकसभा परिणाम में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में बुरा हाल हो गया था. जिसकी वजह से यह उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं. 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था मगर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मामला अदालत में विचाराधीन होने की वजह से वहां का चुनाव नहीं आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव में सिर्फ 5 दिन; मायावती की रैली न आकाश मैदान में, क्या बसपा प्रत्याशी अकेले लड़ रहे लड़ाई?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.