करनालः हरियाणा के करनाल निवासी सागर नामक युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार सागर अपने काम से वापस अपने कमरे पर आ रहा था. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने पर घात लगाकर उस पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई. सागर करनाल के अंजनथली गांव का रहने वाला था. उसके पिता की भी करीब 5 साल पहले गैंगवार में ही गोली मारकर गांव में ही हत्या कर दी गई थी. हत्या की जानकारी मिलते ही सागर के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
सागर के पिता की 2018 में हुई थी हत्याः आपको बता दें की गैंगस्टर कृष्ण दादूपुर और बबली सरपंच की आपसी दुश्मनी के चलते कई मौतें हो चुकी हैं. मृतक सागर के पिता बबली की हत्या 2018 में कृष्ण दादूपर के द्वारा कर दी गई थी. शराब कारोबार को लेकर कृष्ण के दोस्त की हत्या बबली के लोगों ने की थी, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ था. बबली सरपंच, उसके भाई के साले पिंटू दादूपुर के बाद अब सागर की हत्या कर दी गई है.
गैंगवार से बचने के लिए अमेरिका गया था सागरः वहीं बबली गुट के द्वारा पहले नली गांव के युवक की हत्या की गई थी, जहां से यह गैंग वार शुरू हुआ था. कृष्ण दादूपुर के भी दो लोगों की हत्या बबली के ग्रुप के द्वारा की गई थी. बीते वर्ष इन्हीं दोनों ने झिझाड़ी के एक व्यक्ति की हत्या उसी के गांव में एक दुकान पर कर दी गई थी. उस समय हत्या की जिम्मेदारी सागर ने ली थी. सागर बीते कई दिनों से अमेरिका में रह रहा था. वहां पर वह ट्रक चलाने का काम करता था. गैंगवार से बचाने के लिए परिवार ने सागर को अमेरिका भेज दिया था.
गैंगवार में जेल जा चुके हैं सागर के चाचाः सागर के चाचा नरेश भी गैंगवार में जेल गये थे. वह जेल जमानत पर आने के बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं. जमानत अवधि समाप्त होने के बाद से पुलिस नरेश को खोज रही है लेकिन उनके पास भी कोई सुराग नहीं है. बता दें कि नरेश पर भी कई बार हमला हो चुका है. वहीं सागर हत्याकांड की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.