करनाल: हरियाणा के करनाल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला शामगढ़ गांव करनाल से सामने आया है. जहां एनएच 44 में संतुलन बिगड़ने से एक ट्रक फ्लाई ओर से नीचे गिर गया. हादसे में ट्रक चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. क्लीनर की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बड़ा हादसा टला: ट्रक हादसे के बाद सर्विस रोड पर जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से केंटर को रास्ते से हटाया और रास्ता बहाल किया. गनीमत रही कि सर्विस रोड पर कोई व्यक्ति या वाहन नहीं था. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
ट्रक चालक समेत दो गंभीर: मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक दिल्ली से काले आम की तरफ जा रहा था. ट्रक बिहार निवासी गोपाल चला रहा था और क्लीनर पवन कुमार चालक के साथ बैठा था. पवन भी बिहार का ही रहने वाला है. ट्रक करनाल फ्लाईओवर पर पहुंचा तो ड्राइवर को अचानक नींद का झटका लग गया और चालक ने ट्रक से अपना संतुलन खो दिया और केंटर ग्रिल तोड़ते हुए सर्विस रोड पर आकर गिर गया. हादसा के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और दोनों को ट्रक से बाहर निकाला. सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई. एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है.
इस वजह से हुआ हादसा: मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी जान पाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक को नींद आने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद ट्रक फ्लाईओवर से गिरकर नीचे सर्विस लेन सड़क पर आकर गिर गया. ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है. लेकिन गनीमत यह रही है कि कोई भी नीचे नहीं आया है. आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में डीएसपी के बेटे की मौत, संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकराई कार - Road accident in Rewari