करनाल: हरियाणा के करनाल में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां पर बाइक सवार होकर जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. तो वहीं घायल का इलाज करवाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है.
ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम करनाल के नीलोखेड़ी कस्बे के गांव सीकरी के दो युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव से नीलोखेड़ी जा रहे थे. इस दौरान उनके गांव के पास दूसरे गांव के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उनको टक्कर मारते हुए कुचल दिया. जिसमें प्रयाग नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक अमित गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था. जिसके चलते परिवार में मातम छाया हुआ है.
एक की मौत, एक गंभीर: मृतक युवक के परिजन सतबीर ने बताया कि वह किसी काम से शाम के समय नीलोखेड़ी जा रहे थे और जैसे ही वह गांव से थोड़ी दूर आगे नजदीक के गांव शेरपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने उनको टक्कर मार दी. जिससे प्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा लड़का गंभीर रूप से घायल है. देर शाम होने के चलते आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. मृतक युवक 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. इसकी दो बड़ी बहन है, उनकी शादी हो चुकी है और उसका पिता बिल्डिंग मटेरियल का काम करता है. परिवार ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है.
जांच में जुटी पुलिस: नीलोखेड़ी थाना बुटाना जांच अधिकारी रेखा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. आज मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और घायल का इलाज भी करवाया जा रहा है. पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: एनकाउंटर के बाद गुरुग्राम पुलिस ने तीन गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो पैर में गोली लगने से घायल
ये भी पढ़ें: करनाल पानीपत नहर में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरी, ड्राइवर की बची जान, साथी नहर में डूबा, तलाश जारी