ETV Bharat / state

निकाय चुनाव पर छिड़ा सियासी संग्राम, करन माहरा ने रोस्टर से छेड़छाड़ का लगाया आरोप - UTTARAKHAND CIVIC POLLS

करन माहरा ने सरकार के निकाय चुनाव कराने की मंशा पर उठाये सवाल, बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा

UTTARAKHAND CIVIC POLLS
उत्तराखंड निकाय चुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2024, 9:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राजभवन से ओबीसी आरक्षण अध्यादेश पारित होने के बाद राज्य में निकाय चुनाव के जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा उन्हें निकाय चुनाव जल्द होने की उम्मीद कम है. उनका कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में एक ओर जहां बर्फबारी हो सकती है तो वहीं दूसरी ओर बोर्ड परीक्षा के होने का सरकार बहाना बना सकती है. उनका कहना है कि सरकार कई बार निकाय चुनाव को लेकर झूठ बोल चुकी है. ऐसे में सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

दिल्ली दौरे से वापस लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निकाय चुनाव कराने को लेकर तीन बार मंत्री झूठ बोल चुके हैं. मंत्री की ओर से कुछ और बोला जा रहा है और कोर्ट में एफिडेविट कुछ और पेश किया जा रहा है. इसलिए सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर रोस्टर से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा पहले जो रोस्टर प्रणाली चला करती थी उसे बुरी तरह से डैमेज करने का काम भाजपा ने किया है.

उत्तराखंड निकाय चुनाव (ETV BHARAT)

करन माहरा ने कहा पूर्व में एक रोस्टर सिस्टम हुआ करता था, इसके तहत बारी-बारी से चीजें आरक्षित और अनारक्षित हुआ करती थी, लेकिन भाजपा हर बार सीटों पर छोटा-मोटा बदलाव करके रोस्टर सिस्टम को डिस्टर्ब कर रही है. सरकार अपनी सुविधा के अनुसार सीटों को आरक्षित और अनारक्षित करती है. ऐसे में कोर्ट को इसका स्वतः संज्ञान लेना चाहिए.

पढे़ं-निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज, भाजपा ने नियुक्त किये प्रभारी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड राजभवन से ओबीसी आरक्षण अध्यादेश पारित होने के बाद राज्य में निकाय चुनाव के जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा उन्हें निकाय चुनाव जल्द होने की उम्मीद कम है. उनका कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में एक ओर जहां बर्फबारी हो सकती है तो वहीं दूसरी ओर बोर्ड परीक्षा के होने का सरकार बहाना बना सकती है. उनका कहना है कि सरकार कई बार निकाय चुनाव को लेकर झूठ बोल चुकी है. ऐसे में सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

दिल्ली दौरे से वापस लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निकाय चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निकाय चुनाव कराने को लेकर तीन बार मंत्री झूठ बोल चुके हैं. मंत्री की ओर से कुछ और बोला जा रहा है और कोर्ट में एफिडेविट कुछ और पेश किया जा रहा है. इसलिए सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर रोस्टर से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा पहले जो रोस्टर प्रणाली चला करती थी उसे बुरी तरह से डैमेज करने का काम भाजपा ने किया है.

उत्तराखंड निकाय चुनाव (ETV BHARAT)

करन माहरा ने कहा पूर्व में एक रोस्टर सिस्टम हुआ करता था, इसके तहत बारी-बारी से चीजें आरक्षित और अनारक्षित हुआ करती थी, लेकिन भाजपा हर बार सीटों पर छोटा-मोटा बदलाव करके रोस्टर सिस्टम को डिस्टर्ब कर रही है. सरकार अपनी सुविधा के अनुसार सीटों को आरक्षित और अनारक्षित करती है. ऐसे में कोर्ट को इसका स्वतः संज्ञान लेना चाहिए.

पढे़ं-निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज, भाजपा ने नियुक्त किये प्रभारी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.