ETV Bharat / state

कारगिल शहीद विशुनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते ही फफक पड़ीं उनकी पत्नी, आंसू पोंछकर बोलीं- 'शहादत पर गर्व' - Kargil Vijay Diwas 2024 - KARGIL VIJAY DIWAS 2024

Kargil Vijay Diwas 2024 : सारण में कारगिल विजय दिवस पर शहीद विशुनी राय की प्रतिमा पर उनकी पत्नी सुशील देवी ने माल्यार्पण किया. इस दौरान वो फफक पड़ीं. 25 साल पहले कारगिल में शहीद हुए पति को याद कर उन्होंने खुद को संभाला और कहा कि- 'वो एक वीर की पत्नी हैं, उनकी शहादत मेरे लिए गर्व की बात है.'

छपरा
छलक आईं शहीद की पत्नी की आंखें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 4:05 PM IST

कारगिल शहीद विशुनी राय की श्रद्धांजलि सभा (ETV Bharat)

सारण : आज कारगिल शहीद विजय दिवस है. 25 साल पहले आज के ही दिन भारत के बहादुर सैनिकों ने ऊंचाई पर धोखे से छिपे दुश्मनों को परास्त कर सबसे ऊंची चोटी पर न सिर्फ दोबारा पोजीशन ली बल्कि वहां तिरंगा लहराकर दिखा दिया कि इस वतन पर बुरी नजर रखने वाले दुश्मनों को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देना भी जानती है. 527 जवानों ने अपने अदम्य साहस और बलिदान देकर कारगिल जैसे मुश्किल इलाके में फतह हासिल की. इन्हीं शहीदों में से एक थे छपरा के विशुनी राय.

विजय दिवस का जश्न : विजय दिवस पर कारगिल के शहीदों की याद में विशुनी राय के पैतृक गांव मकेर के राजेंद्र विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर स्थानीय बुद्धिजीवी, समाजसेवी और वरीय नागरिकों, थाना प्रभारी मकेर के साथ शहीद विशुनी राय के परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित थे. वीर शहीद विशुनी राय की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण भी किया.

शहीद विशुनी राय की पत्नी
शहीद विशुनी राय की पत्नी (ETV Bharat)

छलक आईं शहीद की पत्नी की आंखें : सबसे संवेदनशील पल वो क्षण था जब शहीद की पत्नी सुशील देवी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने आईं. इस दौरान वो अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं. छलकती आंखों से आंसू पोंछते हुए है. एक वीर की पत्नी की तरह उन्होंने खुद को संभालकर कहा कि-'हमें खुशी है कि मेरे पति देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किए हैं.'

'जो भी वादे किए वो पूरा करे सरकार' : शहीद विशुनी राय के पुत्र ने भी इस दौरान अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विशुनी राय के पुत्र रवीश ने कहा कि ''आज तक जो भी वादा और घोषणा किया गया था, उसको पूरा नहीं किया गया है. इससे स्थानीय लोगों में बहुत ही रोष है. उन्होंने कहा की सरकार ने जो भी घोषणा की है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाय.''

शहीद विशुनी राय के बेटे
शहीद विशुनी राय के बेटे (ETV Bharart)

विजय दिवस पर कारगिल शहीद को श्रद्धांजलि : 1999 के कारगिल युद्ध में सारण के मकेर के बथुई निवासी विशुनी राय सारण जिले के एक मात्र शहीद सैनिक हैं. इस युद्ध में 527 सैनिक शहीद हुए थे, जिसमें विशुनी राय 13 जून 1999 को वीरगति प्राप्त हुए थे. 13 जुलाई को कारगिल की पहाड़ी पर दोबारा भारतीय सेना ने वापसी कर तिरंगा फहराया था. इस उपलक्ष में विजय दिवस मनाया जाता है.

करगिल के द्रास सेक्टर में पहुंचे थे मोदी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्रास सेक्टर में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वहां शहीदों के परिजनों को बुलाया गया था, लेकिन शहीद विशुनी राय के परिजनों को निमंत्रण नहीं था. विशुनी राय के बेटे ने इसपर नाराजगी भी जताई और मांग करते हुए कहा कि जब भी कोई कार्यक्रम हो तो उसमें उन्हें जरूर बुलाया जाये. सारण में हुए आज के कार्यक्रम में शिक्षा विद अंबिका राय, शिक्षा विद रामदयाल शर्मा, मेकर थाना प्रभारी, बिंदु राय, प्रखण्ड प्रमुख अभिषेक,राजेंद विधा मंदिर के प्राचार्य और स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

कारगिल शहीद विशुनी राय की श्रद्धांजलि सभा (ETV Bharat)

सारण : आज कारगिल शहीद विजय दिवस है. 25 साल पहले आज के ही दिन भारत के बहादुर सैनिकों ने ऊंचाई पर धोखे से छिपे दुश्मनों को परास्त कर सबसे ऊंची चोटी पर न सिर्फ दोबारा पोजीशन ली बल्कि वहां तिरंगा लहराकर दिखा दिया कि इस वतन पर बुरी नजर रखने वाले दुश्मनों को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देना भी जानती है. 527 जवानों ने अपने अदम्य साहस और बलिदान देकर कारगिल जैसे मुश्किल इलाके में फतह हासिल की. इन्हीं शहीदों में से एक थे छपरा के विशुनी राय.

विजय दिवस का जश्न : विजय दिवस पर कारगिल के शहीदों की याद में विशुनी राय के पैतृक गांव मकेर के राजेंद्र विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर स्थानीय बुद्धिजीवी, समाजसेवी और वरीय नागरिकों, थाना प्रभारी मकेर के साथ शहीद विशुनी राय के परिजन भी इस अवसर पर उपस्थित थे. वीर शहीद विशुनी राय की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण भी किया.

शहीद विशुनी राय की पत्नी
शहीद विशुनी राय की पत्नी (ETV Bharat)

छलक आईं शहीद की पत्नी की आंखें : सबसे संवेदनशील पल वो क्षण था जब शहीद की पत्नी सुशील देवी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने आईं. इस दौरान वो अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं. छलकती आंखों से आंसू पोंछते हुए है. एक वीर की पत्नी की तरह उन्होंने खुद को संभालकर कहा कि-'हमें खुशी है कि मेरे पति देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर किए हैं.'

'जो भी वादे किए वो पूरा करे सरकार' : शहीद विशुनी राय के पुत्र ने भी इस दौरान अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विशुनी राय के पुत्र रवीश ने कहा कि ''आज तक जो भी वादा और घोषणा किया गया था, उसको पूरा नहीं किया गया है. इससे स्थानीय लोगों में बहुत ही रोष है. उन्होंने कहा की सरकार ने जो भी घोषणा की है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाय.''

शहीद विशुनी राय के बेटे
शहीद विशुनी राय के बेटे (ETV Bharart)

विजय दिवस पर कारगिल शहीद को श्रद्धांजलि : 1999 के कारगिल युद्ध में सारण के मकेर के बथुई निवासी विशुनी राय सारण जिले के एक मात्र शहीद सैनिक हैं. इस युद्ध में 527 सैनिक शहीद हुए थे, जिसमें विशुनी राय 13 जून 1999 को वीरगति प्राप्त हुए थे. 13 जुलाई को कारगिल की पहाड़ी पर दोबारा भारतीय सेना ने वापसी कर तिरंगा फहराया था. इस उपलक्ष में विजय दिवस मनाया जाता है.

करगिल के द्रास सेक्टर में पहुंचे थे मोदी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्रास सेक्टर में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वहां शहीदों के परिजनों को बुलाया गया था, लेकिन शहीद विशुनी राय के परिजनों को निमंत्रण नहीं था. विशुनी राय के बेटे ने इसपर नाराजगी भी जताई और मांग करते हुए कहा कि जब भी कोई कार्यक्रम हो तो उसमें उन्हें जरूर बुलाया जाये. सारण में हुए आज के कार्यक्रम में शिक्षा विद अंबिका राय, शिक्षा विद रामदयाल शर्मा, मेकर थाना प्रभारी, बिंदु राय, प्रखण्ड प्रमुख अभिषेक,राजेंद विधा मंदिर के प्राचार्य और स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.