ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जनता के सामने रखी 5 गारंटी, 'सरकार बनते ही की जाएंगी लागू'

Five guarantees of Congress लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, इस पर आज शनिवार 9 मार्च को उत्तराखंड में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान कांग्रेस ने 30 लाख सरकारी नौकरी और पेपर लीक से मुक्ति जैसी 5 गारंटी जनता के सामने रखी.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 9, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 5:45 PM IST

कांग्रेस ने जनता के सामने रखी 5 गारंटी

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी की पांच गारंटियों को गिनाया है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो पांच गारंटी को पूरा किया जाएगा. देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस की गारंटियों को मीडिया के जरिए जनता के सामने रखा.

करन माहरा ने कहा, 'मोदी सरकार की गारंटी को जुमलों के सिवा कुछ नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनते ही 30 लाख खाली पड़े पदों पर भर्तीयां निकाली जाएंगी. युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी. ग्रेजुएट या टेक्निकल डिप्लोमा हासिल करने के तुरंत बाद युवा की नौकरी पक्की कर दी जाएगी या फिर नौजवान के लिए आजीविका का साधन उपलब्ध कराया जाएगा'.

उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में 70 से अधिक घोटाले विभिन्न प्रदेशों में हुए हैं. ऐसे में पेपर लीक के कानून मात्र से कोई हल नहीं निकलने वाला है. कांग्रेस यूपीएससी की तर्ज पर व्यवस्था को पारदर्शी बनाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नकल विरोधी कानून लाया गया था. उसी तरह उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार कमजोर कानून लेकर आई है. लेकिन कांग्रेस पार्टी नकल रोकने के लिए सशक्त कानून लेकर आएगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हॉकर, स्विगी, जोमैटो, ओला, उबर में काम करने वालों को सामाजिक सुरक्षा के गारंटी दी जाएगी. ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके. इसके लिए 5 हजार करोड़ का कोष बनाया जाएगा. स्किलफुल युवाओं की मदद की जाएगी. इसके अलावा इस गारंटी के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि गिरती हुई इकोनॉमी को भी मजबूती मिले. क्योंकि मंदी की वजह से नौकरियां चली गई और लोगों के अंदर एक डिप्रेशन की भावना पैदा हुई है.

हल्द्वानी में कांग्रेस ने की गांरटी की जानकारी: कांग्रेस प्रदेश के हर शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को कांग्रेस की पांच गारंटी की जानकारी दे रही है. नैनीताल के हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5 गारंटी की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ BJP में शामिल हुए मनीष खंडूड़ी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिलाई सदस्यता

कांग्रेस ने जनता के सामने रखी 5 गारंटी

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी की पांच गारंटियों को गिनाया है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो पांच गारंटी को पूरा किया जाएगा. देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस की गारंटियों को मीडिया के जरिए जनता के सामने रखा.

करन माहरा ने कहा, 'मोदी सरकार की गारंटी को जुमलों के सिवा कुछ नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनते ही 30 लाख खाली पड़े पदों पर भर्तीयां निकाली जाएंगी. युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी. ग्रेजुएट या टेक्निकल डिप्लोमा हासिल करने के तुरंत बाद युवा की नौकरी पक्की कर दी जाएगी या फिर नौजवान के लिए आजीविका का साधन उपलब्ध कराया जाएगा'.

उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में 70 से अधिक घोटाले विभिन्न प्रदेशों में हुए हैं. ऐसे में पेपर लीक के कानून मात्र से कोई हल नहीं निकलने वाला है. कांग्रेस यूपीएससी की तर्ज पर व्यवस्था को पारदर्शी बनाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नकल विरोधी कानून लाया गया था. उसी तरह उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार कमजोर कानून लेकर आई है. लेकिन कांग्रेस पार्टी नकल रोकने के लिए सशक्त कानून लेकर आएगी.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हॉकर, स्विगी, जोमैटो, ओला, उबर में काम करने वालों को सामाजिक सुरक्षा के गारंटी दी जाएगी. ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके. इसके लिए 5 हजार करोड़ का कोष बनाया जाएगा. स्किलफुल युवाओं की मदद की जाएगी. इसके अलावा इस गारंटी के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है कि गिरती हुई इकोनॉमी को भी मजबूती मिले. क्योंकि मंदी की वजह से नौकरियां चली गई और लोगों के अंदर एक डिप्रेशन की भावना पैदा हुई है.

हल्द्वानी में कांग्रेस ने की गांरटी की जानकारी: कांग्रेस प्रदेश के हर शहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को कांग्रेस की पांच गारंटी की जानकारी दे रही है. नैनीताल के हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 5 गारंटी की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ BJP में शामिल हुए मनीष खंडूड़ी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिलाई सदस्यता

Last Updated : Mar 9, 2024, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.