ETV Bharat / state

'दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती', उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- भ्रम फैल रहा है विपक्ष - Upendra Kushwaha - UPENDRA KUSHWAHA

KARAKAT LOK SABHA SEAT: बिहार की हॉट सीटों में शुमार काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा इस बार मैदान में हैं. उन्होंने आरक्षण और संविधान को लेकर विपक्षी पार्टियों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा
एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 1:05 PM IST

एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के काराकाट हॉट सीट से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी पार्टियां आरक्षण के मुद्दे पर जनता को सिर्फ भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती है. विपक्ष के पास इस लोकसभा चुनाव में मुद्दा ही नहीं है और यह सभी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबरा गए हैं.

बरकरार है पीएम का जलवा: एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने हमला बोलते हुए कहा कि दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जलवा को देखकर विपक्षी घबराए हुए हैं. वो बेवजह वैसे मुद्दों को हवा दे रहे हैं; जिसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने डेहरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन के तमाम दल सामूहिक उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं और सभी दल एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

एकजुटता से लड़ रहा एनडीए गठबंधन: वहीं गठबंधन दलों से कितना सहयोग मिल रहा है, इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी भी गठबंधन का सामूहिक उम्मीदवार होता है, सिर्फ काराकाट ही नहीं देश में सभी जगह गठबंधन लड़ रहा है. एनडीए गठबंधन के लोग काफी एकजुटता से लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा है. दुनिया भर के नेताओं से कद उनका बड़ा है. इस लोकसभा चुनाव 2024 में सिर्फ पक्ष ही नहीं विपक्ष वाले भी मान रहे हैं कि अगर देश का प्रधानमंत्री कोई बनेगा तो वो सिर्फ मोदी ही बनेंगे.

"पक्ष वाले तो है ही विपक्ष वालों से भी अगर पूछा जाता है तो वह भी कहते हैं कि हार जीत तो होगी लेकिन प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. इससे समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या जलवा है. वह दुनिया भर के शीर्ष नेताओं में भी सबसे लोकप्रिय है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो लोगों को भ्रमित करने के लिए आरक्षण का मुद्दा लेकर आ रही है."-उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए प्रत्याशी, काराकाट

पढ़ें-'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में', काराकाट सीट से उपेन्द्र कुशवाहा ने नामांकन भर किया हुंकार - Upendra Kushwaha

एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार के काराकाट हॉट सीट से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी पार्टियां आरक्षण के मुद्दे पर जनता को सिर्फ भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. दुनिया की कोई ताकत आरक्षण को खत्म नहीं कर सकती है. विपक्ष के पास इस लोकसभा चुनाव में मुद्दा ही नहीं है और यह सभी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबरा गए हैं.

बरकरार है पीएम का जलवा: एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने हमला बोलते हुए कहा कि दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जलवा को देखकर विपक्षी घबराए हुए हैं. वो बेवजह वैसे मुद्दों को हवा दे रहे हैं; जिसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने डेहरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन के तमाम दल सामूहिक उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं और सभी दल एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

एकजुटता से लड़ रहा एनडीए गठबंधन: वहीं गठबंधन दलों से कितना सहयोग मिल रहा है, इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी भी गठबंधन का सामूहिक उम्मीदवार होता है, सिर्फ काराकाट ही नहीं देश में सभी जगह गठबंधन लड़ रहा है. एनडीए गठबंधन के लोग काफी एकजुटता से लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा है. दुनिया भर के नेताओं से कद उनका बड़ा है. इस लोकसभा चुनाव 2024 में सिर्फ पक्ष ही नहीं विपक्ष वाले भी मान रहे हैं कि अगर देश का प्रधानमंत्री कोई बनेगा तो वो सिर्फ मोदी ही बनेंगे.

"पक्ष वाले तो है ही विपक्ष वालों से भी अगर पूछा जाता है तो वह भी कहते हैं कि हार जीत तो होगी लेकिन प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. इससे समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या जलवा है. वह दुनिया भर के शीर्ष नेताओं में भी सबसे लोकप्रिय है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वो लोगों को भ्रमित करने के लिए आरक्षण का मुद्दा लेकर आ रही है."-उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए प्रत्याशी, काराकाट

पढ़ें-'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में', काराकाट सीट से उपेन्द्र कुशवाहा ने नामांकन भर किया हुंकार - Upendra Kushwaha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.