पटनाः बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में उपेंद्र कुशवाहा लगातार चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इस बीच पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि काराकाट में माहौल एकदम चकाचक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोजी जी के प्रति आकर्षण हैं. उन्होंने 10 वर्षों में काम करके बताया है. जनता की सेवा की है. इसलिए एनडीए का सब जगह चकाचक है.
"माहौल एकदम चकाचक है. चारो तरफ एनडीए की लहर है. प्रधानमंत्री जी के प्रति आकर्षण है. सभी वर्गों के लोग पीएम की ओर मुखातिव हैं." -उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए प्रत्याशी, काराकाट
लालू परिवार पर साधा निशानाः सारण में रोहिणी आचार्य के नामांकन में लालू प्रसाद यादव शामिल हुए हैं. इसको लेकर कहा कि कहा उनकी राजनीतिक परिवारवाद पर सिमट गई है. शुरुआती दौर में लोग थोड़ा कंफ्यूज हो रहे थे लेकिन अब लोग भी समझ गए हैं. परिवार से आगे उन्हें कुछ दिखता ही नहीं है. आज तक नहीं दिखा तो आगे क्या दिखेगा?
काराकाट में पवन सिंह कितनी बड़ी चुनौती?: पवन सिंह की चुनौती के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सब चकाचक है. हालांकि कम वोटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि गर्मी का माहौल है इसलिए वोटिंग पर्सेंटेज कम है. लेकिन आगे के लिए हम लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि लोग घरों से निकलें और वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाएं. क्योंकि एक दिन सह लेंगे तो अगले 5 साल तक राहत मिलेगी. अगर एक दिन नहीं सहेंगे तो अगले पांच साल तक परेशानी होगी.
काराकाट से दिलचस्प मुकाबलाः काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए का महागठबंधन और निर्दलीय पवन सिंह से चुनौती है. दोनों प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को टक्कर देने की तैयारी में हैं. उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने 10 मई को नामांकन करने की बात कही है लेकिन पवन सिंह ने अभी नामांकन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़ेंः
- कराकाट से पावर स्टार के समर्थन में उतरीं भोजपुरी गायिका वर्षा तिवारी, बोलीं -'सिर्फ पवन को जिताएंगे, सांसद बनाएंगे' - Varsha Tiwari Support Pawan Singh
- क्या पवन सिंह काराकाट से नहीं लड़ेंगे चुनाव? मनोज तिवारी ने किया मना लेने का दावा, सुनिए क्या बोले भोजपुरी पावर स्टार - lok sabha election 2024
- 'ग्लैमर्स से राजनीति नहीं चलती है', काराकाट से पवन सिंह के रोड शो पर उपेंद्र कुशवाहा - Upendra Kushwaha On Pawan Singh