मंडी: इन दिनों क्रिकेट का मतलब फटाफट हो गया है और इसीलिये टी20 क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. जहां 20 ओवर के मुकाबलों में ताबड़तोड़ रन बनते हैं लेकिन रन बनाने के मामले में हिमाचल के एक बैटर ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. इस बल्लेबाज ने एक टी20 मुकाबले में डबल सेंचुरी जड़ दी.
मंडी में हुआ मैच
बीते रविवार को आईआईटी मंडी के कमांद कैंपस में आईआईटी मंडी और मंडी की टीम के बीच एक फ्रैंडली मैच खेला गया. जिसमें कपिल देव नाम के बैटर ने दोहरा शतक ठोक डाला. मंडी जिले की बल्ह घाटी के रहने वाले 27 साल के कपिल देव ने फ्रेंडली मैच में 78 गेदों पर 206 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
छक्के-चौकों की हुई बरसात
मंडी टीम की तरफ से बतौर ओपनर बल्लेबाज क्रीज पर उतरे कपिल देव ने मंडी मैदान के चारों और शॉट खेले. इस टी20 मुकाबले में कपिल ने 22 चौके और 14 छक्कों के बदौलत डबल सेंचुरी जड़ दी. उनकी टीम ने मात्र एक विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 263 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी आईआईटी मंडी की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना पाई. और मंडी टीम ने 128 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया, जिसमें कपिल देव के दोहरे शतक का अहम रोल था. हालांकि यह सिर्फ एक फ्रैंडली मैच था, लेकिन इसे पूरे नियमों के साथ खेला गया और 20 ओवर के मुकाबले में डबल सेंचुरी मारना किसी भी स्तर पर बड़ी उपलब्धि है.
सीके नायडू में मुंबई के खिलाफ हैट्रिक
मैच के बाद कपिल देव ने बताया कि वो साल 2015 से क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी में अपना करियर आगे बढ़ा रहे हैं. कपिल देव अंडर-19 (कूच बिहार), अंडर-23 (सीके नायडू) और अंडर-25 आयु वर्ग में हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. कपिल आलराउंडर खिलाड़ी हैं और लेफ्ट हैंड बल्लेबाजी के साथ मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. सीके नायडू में कपिल देव ने मुंबई के खिलाफ हैट्रिक भी बनाई है.
भारत के लिए क्रिकेट खेलना का है लक्ष्य
कपिल देव ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि उनका सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलना है. इसके साथ ही उनकी नजर आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट पर भी है. इस दिशा में वो लगातार आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. रोजाना इसके लिए 5 से 6 घंटे प्रैक्टिस भी करत हैं. वो रणजी और सैय्यद मुश्ताक अली प्रतियोगिता के लिए हिमाचल टीम के कैंप में शामिल रहे हैं.
लोगों ने की बल्लेबाजी की तारीफ
कपिल देव की बल्लेबाजी देखने के बाद लोगों ने उनकी बैटिंग की तारीफ की. लोगों ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से छिपी हुई प्रतिभाओं की पहचान होती है. लोगों ने भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें: कहानी पिंकी MBBS की: मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली लड़की बनी डॉक्टर
ये भी पढ़ें: मौसम साफ रहने तक बंद नहीं होगा रोहतांग पास, जिला प्रशासन ने दी जानकारी