ETV Bharat / state

गाजियाबाद में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, मेयर और DM ने बरसाए फूल, हर हर महादेव के लगे जयकारे - Kanwariyas showered with flower

Kanwariyas showered with flower: कावड़ यात्रा का पर्व अब संपन्न होने की तरफ आगे बढ़ रहा है. शुक्रवार को शिवालियों में जलाभिषेक किया जाएगा. गाजियाबाद के मेरठ रोड पर कावड़ियों की भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं, गाजियाबाद प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 1, 2024, 8:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मेरठ रोड पर कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई. महापौर सुनीता दयाल और जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा शिव भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से इलाका गूंजायमान हो उठा. पुष्प वर्ष होने से कांवड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बता दें कि, कल शुक्रवार को सावन की शिवरात्रि है. भोले के भक्त शिवालयों की ओर रुख कर रहे हैं. गाजियाबाद और आसपास के भक्त जो दूधेश्चरनाथ मंदिर में ‌शिवरात्रि पर जलाभिषेक करेंगे और वे हाजिरी का जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं.

कांवड़ियों पर मेयर और DM ने बरसाए फूल
कांवड़ियों पर मेयर और DM ने बरसाए फूल (ETV Bharat)

'शिवभक्तों पर पुष्प वर्ष से आनंद की प्राप्ति होती है'

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा से अदभुत आनंद की प्राप्ति होती है. शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद आते हैं और लाखों की संख्या में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान तक जाते हैं. हरिद्वार से यहां तक आने में कांवड़ियों को थकान, पैरों में छाले सहित अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए कांवड़ियों की सेवा में तमाम सरकारी विभाग दिन रात एक किए हुए हैं.

सावधान! कांवड़‍ियों के आवागमन से लग रही वाहनों की लंबी कतार, इन रूट्स से बचकर न‍िकलें

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पावन पर्व शिवरात्रि के एक दिन पूर्व पुष्प वर्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं, जिससे शिव भक्त कांवड़ियों को आगे की यात्रा के लिए उत्साहवर्धन होता है और शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करने से हमें भी आनन्द की अनुभूति होती है. डीएम ने कहा कि पूर्व की वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष की तैयारियों अधिक सुव्यवस्थित एवं अच्छी रही. इस दौरान जो भी कमी रह गई होगी उसे आगामी वर्षों में सुधार करते हुए और अधिक सुव्यवस्थित किया जायेगा.

श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर में 10 लाख शिवभक्त के पहुंचने की उम्मीद, शुक्रवार को होगी आठ प्रहर की पूजा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मेरठ रोड पर कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई. महापौर सुनीता दयाल और जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा शिव भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से इलाका गूंजायमान हो उठा. पुष्प वर्ष होने से कांवड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बता दें कि, कल शुक्रवार को सावन की शिवरात्रि है. भोले के भक्त शिवालयों की ओर रुख कर रहे हैं. गाजियाबाद और आसपास के भक्त जो दूधेश्चरनाथ मंदिर में ‌शिवरात्रि पर जलाभिषेक करेंगे और वे हाजिरी का जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं.

कांवड़ियों पर मेयर और DM ने बरसाए फूल
कांवड़ियों पर मेयर और DM ने बरसाए फूल (ETV Bharat)

'शिवभक्तों पर पुष्प वर्ष से आनंद की प्राप्ति होती है'

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा से अदभुत आनंद की प्राप्ति होती है. शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद आते हैं और लाखों की संख्या में दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान तक जाते हैं. हरिद्वार से यहां तक आने में कांवड़ियों को थकान, पैरों में छाले सहित अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए कांवड़ियों की सेवा में तमाम सरकारी विभाग दिन रात एक किए हुए हैं.

सावधान! कांवड़‍ियों के आवागमन से लग रही वाहनों की लंबी कतार, इन रूट्स से बचकर न‍िकलें

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पावन पर्व शिवरात्रि के एक दिन पूर्व पुष्प वर्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं, जिससे शिव भक्त कांवड़ियों को आगे की यात्रा के लिए उत्साहवर्धन होता है और शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करने से हमें भी आनन्द की अनुभूति होती है. डीएम ने कहा कि पूर्व की वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष की तैयारियों अधिक सुव्यवस्थित एवं अच्छी रही. इस दौरान जो भी कमी रह गई होगी उसे आगामी वर्षों में सुधार करते हुए और अधिक सुव्यवस्थित किया जायेगा.

श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर में 10 लाख शिवभक्त के पहुंचने की उम्मीद, शुक्रवार को होगी आठ प्रहर की पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.