देवघर: सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर देवघर पहुंचे कांवरियों को बासुकीनाथ जाने के लिए गाड़ी नहीं मिलने पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बस स्टैंड एवं त्रिकुट पहाड़ के पास लगे जाम को हटाया. इस घटना को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया X कर पोस्ट डालकर जिला प्रशासन की निंदा की है.
मालूम हो कि रविवार देर रात से ही कांवरियों का जन सैलाब देखने को मिल रहा है. वहीं, रविवार को जो कांवरियां बाबा बैद्यनाथ की ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर चुके थे वह सोमवार को बाबा बासुकीनाथ जाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन बासुकीनाथ जाने के लिए कांवरियों को गाड़ी नहीं मिल रही थी. दरअसल, प्रशासन के मनमानी की वजह से शहर के ऑटो चालकों ने अपनी गाड़ी बंद कर दी थी और विभिन्न जगहों पर जाम लगाकर अपना विरोध जता रहे थे.
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी यदि अपने भ्रष्टाचारी अधिकारियों से मुक्ति मिल गई हो तो आज सावन की तीसरी सोमवारी में लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं व देवघर की आम जनता की परेशानियों को देखिए ।मैंने अपने जीवन में पहली बार इतना भ्रष्टाचारी पुलिस अधीक्षक व उसकी @JharkhandPolice को देखा है,सही… pic.twitter.com/MQGFjzFvyo
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 5, 2024
ऑटो चालकों के विरोध की वजह से बासुकीनाथ जाने वाली बसों का भी परिचालन बंद हो गया था. कांवरियों की परेशानी को देखने के बाद जिले के उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जाम हटवाने का निर्देश दिया. साथ ही कांवरियों के लिए वाहन इंतजाम करने का आदेश जारी किया. उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ही संज्ञान लिया. इसके बाद कांवरियों को सुविधा दिलाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: सावन की तीसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ी कांवरियों की भीड़, बोलबम के जयकारे से गूंज रहा वातावरण
ये भी पढ़ें: सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़े भक्त, 15 फीट का कांवर लेकर कोलकाता से पहुंचे देवघर