ETV Bharat / state

देवघर में ऑटो चालकों की हड़ताल से कांवरिये परेशान, शासन-प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - Kanwariya RAISED SLOGAN OF MURDABAD

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 10:01 PM IST

Baba Basukinath. देवघर में कांवरियों ने प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. वहीं, इसे लेकर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर जिला प्रशासन की निंदा की.

Kanwariyas-raised-slogans-of-murdabad-against-hemant-government-in-deoghar
देवघर में प्रदर्शन करते कांवरिये (ETV BHARAT)

देवघर: सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर देवघर पहुंचे कांवरियों को बासुकीनाथ जाने के लिए गाड़ी नहीं मिलने पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बस स्टैंड एवं त्रिकुट पहाड़ के पास लगे जाम को हटाया. इस घटना को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया X कर पोस्ट डालकर जिला प्रशासन की निंदा की है.

मालूम हो कि रविवार देर रात से ही कांवरियों का जन सैलाब देखने को मिल रहा है. वहीं, रविवार को जो कांवरियां बाबा बैद्यनाथ की ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर चुके थे वह सोमवार को बाबा बासुकीनाथ जाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन बासुकीनाथ जाने के लिए कांवरियों को गाड़ी नहीं मिल रही थी. दरअसल, प्रशासन के मनमानी की वजह से शहर के ऑटो चालकों ने अपनी गाड़ी बंद कर दी थी और विभिन्न जगहों पर जाम लगाकर अपना विरोध जता रहे थे.

ऑटो चालकों के विरोध की वजह से बासुकीनाथ जाने वाली बसों का भी परिचालन बंद हो गया था. कांवरियों की परेशानी को देखने के बाद जिले के उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जाम हटवाने का निर्देश दिया. साथ ही कांवरियों के लिए वाहन इंतजाम करने का आदेश जारी किया. उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ही संज्ञान लिया. इसके बाद कांवरियों को सुविधा दिलाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: सावन की तीसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ी कांवरियों की भीड़, बोलबम के जयकारे से गूंज रहा वातावरण

ये भी पढ़ें: सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़े भक्त, 15 फीट का कांवर लेकर कोलकाता से पहुंचे देवघर

देवघर: सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर देवघर पहुंचे कांवरियों को बासुकीनाथ जाने के लिए गाड़ी नहीं मिलने पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बस स्टैंड एवं त्रिकुट पहाड़ के पास लगे जाम को हटाया. इस घटना को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया X कर पोस्ट डालकर जिला प्रशासन की निंदा की है.

मालूम हो कि रविवार देर रात से ही कांवरियों का जन सैलाब देखने को मिल रहा है. वहीं, रविवार को जो कांवरियां बाबा बैद्यनाथ की ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर चुके थे वह सोमवार को बाबा बासुकीनाथ जाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन बासुकीनाथ जाने के लिए कांवरियों को गाड़ी नहीं मिल रही थी. दरअसल, प्रशासन के मनमानी की वजह से शहर के ऑटो चालकों ने अपनी गाड़ी बंद कर दी थी और विभिन्न जगहों पर जाम लगाकर अपना विरोध जता रहे थे.

ऑटो चालकों के विरोध की वजह से बासुकीनाथ जाने वाली बसों का भी परिचालन बंद हो गया था. कांवरियों की परेशानी को देखने के बाद जिले के उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को जाम हटवाने का निर्देश दिया. साथ ही कांवरियों के लिए वाहन इंतजाम करने का आदेश जारी किया. उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ही संज्ञान लिया. इसके बाद कांवरियों को सुविधा दिलाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: सावन की तीसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम में उमड़ी कांवरियों की भीड़, बोलबम के जयकारे से गूंज रहा वातावरण

ये भी पढ़ें: सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़े भक्त, 15 फीट का कांवर लेकर कोलकाता से पहुंचे देवघर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.