ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रियों की सहूलियत के लिए पोर्टल लॉन्च, एक क्लिक पर मिलेगी सभी सुविधाओं की जानकारी - kanwar yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 5:53 PM IST

सहारनपुर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से डिजिटल पोर्टल लांच किया है. पोर्टल पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर काेवड़ियों को मिलने वाली सहूलियतों की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.

डिजिटल पोर्टल लॉन्च करते सहारनपुर के प्रशासनिक अधिकारी.
डिजिटल पोर्टल लॉन्च करते सहारनपुर के प्रशासनिक अधिकारी. (Photo Credit: ETV Bharat)

सहारनपुर : कांवड़ यात्रा 2024 के लिए सहारनपुर जिला प्रशासन ने डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया है. मण्डलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, नगर आयुक्त संजय चौहान की उपस्थिति में वेब पेज लिंक एवं क्यूआर कोड का लोकार्पण किया. पोर्टल के माध्यम से शौचालय, चिकित्सा शिविर, पेट्रोल स्टेशन, ढाबा, थाना, रूट डायवर्जन, कांवड़ शिविर आदि पता किए जा सकेंगे.

मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि जिलाधिकारी सहारनपुर एवं इनकी टीम द्वारा विकसित किया गया वेब पेज लिंक एवं क्यूआर कोड कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिहाज से सराहनीय है. उन्होंने बताया कि इस लिंक को गूगल मैप से जोड़ा गया है. इसके माध्यम से कांवड़ियों को अपने नजदीकी शौचालय, चिकित्सा शिविर, पानी एवं पेट्रोल स्टेशन, ढाबा एवं रेस्टोरेंट, थाना चौकी, रूट डायवर्जन एवं कांवड़ शिविर सहित हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होंने इस काम के लिए जिलाधिकारी सहारनपुर एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की. मोबाइल में क्यूआर कोड स्कैन करने से स्थलों की मानचित्र से जानकारी मिलेगी. जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान अन्य जनपदों एवं राज्यों के श्रद्धालु जनपद सहारनपुर से होकर गुजरते हैं. उन सभी को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है. यह लिंक एवं क्यू आर कोड जनपद के मुख्य कांवड़ मार्ग, मेन चौराहों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे.

इससे एक क्लिक या स्कैन करने पर कांवड़ियों को सभी सुविधाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी. इसके माध्यम से कांवड़ियों की समस्याओं का समाधान भी आसानी एवं जल्दी से किया जा सकेगा. जनपद में दी जाने वाली सुविधाओं के स्थलों को गूगल मैप पर भी प्रदर्शित किया गया है. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता सहित मीडिया बंधु उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : सावन में रोडवेज बसों के रूट में परिवर्तन, किराया भी बढ़ा, यात्रा करने से पहले जानें पूरा रूट प्लान - Kanwar Yatra 2024

यह भी पढ़ें : योगी के मंत्री ने कहा- नेम प्लेट लगाने के फैसले पर सरकार कायम, हलाल सर्टिफिकेट पर हो रही कार्रवाई - kanwar yatra 2024

सहारनपुर : कांवड़ यात्रा 2024 के लिए सहारनपुर जिला प्रशासन ने डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया है. मण्डलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, नगर आयुक्त संजय चौहान की उपस्थिति में वेब पेज लिंक एवं क्यूआर कोड का लोकार्पण किया. पोर्टल के माध्यम से शौचालय, चिकित्सा शिविर, पेट्रोल स्टेशन, ढाबा, थाना, रूट डायवर्जन, कांवड़ शिविर आदि पता किए जा सकेंगे.

मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि जिलाधिकारी सहारनपुर एवं इनकी टीम द्वारा विकसित किया गया वेब पेज लिंक एवं क्यूआर कोड कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिहाज से सराहनीय है. उन्होंने बताया कि इस लिंक को गूगल मैप से जोड़ा गया है. इसके माध्यम से कांवड़ियों को अपने नजदीकी शौचालय, चिकित्सा शिविर, पानी एवं पेट्रोल स्टेशन, ढाबा एवं रेस्टोरेंट, थाना चौकी, रूट डायवर्जन एवं कांवड़ शिविर सहित हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होंने इस काम के लिए जिलाधिकारी सहारनपुर एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की. मोबाइल में क्यूआर कोड स्कैन करने से स्थलों की मानचित्र से जानकारी मिलेगी. जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान अन्य जनपदों एवं राज्यों के श्रद्धालु जनपद सहारनपुर से होकर गुजरते हैं. उन सभी को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है. यह लिंक एवं क्यू आर कोड जनपद के मुख्य कांवड़ मार्ग, मेन चौराहों सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे.

इससे एक क्लिक या स्कैन करने पर कांवड़ियों को सभी सुविधाओं की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी. इसके माध्यम से कांवड़ियों की समस्याओं का समाधान भी आसानी एवं जल्दी से किया जा सकेगा. जनपद में दी जाने वाली सुविधाओं के स्थलों को गूगल मैप पर भी प्रदर्शित किया गया है. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता सहित मीडिया बंधु उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : सावन में रोडवेज बसों के रूट में परिवर्तन, किराया भी बढ़ा, यात्रा करने से पहले जानें पूरा रूट प्लान - Kanwar Yatra 2024

यह भी पढ़ें : योगी के मंत्री ने कहा- नेम प्लेट लगाने के फैसले पर सरकार कायम, हलाल सर्टिफिकेट पर हो रही कार्रवाई - kanwar yatra 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.