नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कावड़ मार्ग पर जमकर हंगामा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि कांवड़ खंडित होने को लेकर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया है. इस दौरान कांवड़ियों ने एक गाड़ी में तोड़फोड़ भी की है. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले में जांच करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का बताया जा रहा है, जहां पर पास के ही गांव का रहने वाला एक व्यक्ति गाड़ी लेकर जा रहा था. इस दौरान उसकी गाड़ी किसी कांवड़िए से टच हो गई, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते कई कांवड़िए एकत्रित हो गए और गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान कांवड़ियों ने गाड़ी को तोड़ने के बाद उसे सड़क पर पलट दिया. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, यह गाड़ी कावड़ मार्ग पर आ गई थी. इस दौरान हंगामा हो गया और फिर मारपीट शुरू हो गई.
फिलहाल मौके पर पूरी तरह से शांति है और स्थिति को सामान्य कर दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
विवेक कुमार, डीसीपी ग्रामीण, गाजियाबाद
वीडियो में गाड़ी का काफी बुरे हाल में नजर आ रही है. गाड़ी को तोड़ने के बाद पलट भी दिया गया, ऐसा लग रहा है जैसे गाड़ी किसी बड़े हादसे का शिकार हुई है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई अमल में लाती है.
ये भी पढ़ें: