ETV Bharat / state

वनाग्नि में झुलसी टिहरी की कांति देवी ने देहरादून के अस्पताल में तोड़ा दम, जाते-जाते खोल गईं स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल - Old woman dies in forest fire - OLD WOMAN DIES IN FOREST FIRE

Old woman from Tehri burnt in forest fire dies in Dehradun 8 मई की रात को हुई बारिश के बाद उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बुझ चुकी है. लेकिन वनाग्नि कई घरों को गहरे जख्म दे गई है. कीर्तिनगर ब्लॉक के मणजूली गांव की कांति देवी के परिवार को भी जंगल की आग ने अपूरणीय क्षति दी है. सात मई को कांति देवी जंगल की आग में बुरी तरह झुलस गई थीं. देहरादून के अस्पताल में उनकी मौत हो गई है. कांति देवी की मौत ने उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल भी खोल दी.

OLD WOMAN DIES IN FOREST FIRE
श्रीनगर समाचार (File Photo)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 11, 2024, 9:18 AM IST

श्रीनगर: प्रदेश में भले ही अब जंगलों में वानाग्नि की घटनाएं बारिश के कारण थम गई हों, लेकिन इसी वनाग्नि के कारण टिहरी गढ़वाल जनपद के कीर्तिनगर ब्लॉक की एक महिला की जान चली गई है. महिला 7 मई को जंगल में लगी आग में झुलस गयी थी. जिसके बाद महिला को बेस अस्पताल भर्ती किया गया.

श्रीनगर गढ़वाल के बेस अस्पताल में बर्न यूनिट ना होने के चलते महिला को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेष ले जाया गया. वहां बेड ना होने के चलते महिला को देहरादून के अस्पताल भर्ती किया गया. बुरी तरह झुलसने और समय पर सही इलाज नहीं मिलने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया है. वहीं वन विभाग का कहना है कि उन्हें 9 मई को घटना की जानकारी प्राप्त हुई. अब महिला के परिवार को मुआवजा राशि देने की कार्रवाी शुरू कर दी गयी है.

जंगल की आग से झुलसी ब्लॉक कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत मणजूली की कांति देवी (62) पत्नी विजय सिंह ने देहरादून में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. महिला के पुत्र मस्तान सिंह ने बताया कि उनकी माता 7 मई को गांव के पास के जंगल में चारापत्ती लेने गई थीं. इसी दौरान तेज हवा चलने से जंगल की आग वहां तक पहुंच गई. आग की चपेट में आकर वह झुलस गईं. शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कांति देवी को बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया. वह करीब 85 प्रतिशत तक झुलस गई थीं. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया था. लेकिन वहां बेड न मिलने पर उन्हें देहरादून अस्पताल ले गए. जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

वहीं इस मामले में खाखरा रेंज के रेंजर दिनेश जोशी ने बताया कि 9 मई को ग्राम प्रधान के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी मिली थी. जब वे महिला का हाल जानने अस्पताल पहुंचे तो महिला को देहरादून भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला के जलने के सम्बंध में डीएफओ रुद्रप्रयाग को बता दिया गया है. महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़े: अल्मोड़ा स्यूनराकोट वनाग्नि मामले में 4 की मौत, आग से झुलसी चौथी महिला श्रमिक ने भी तोड़ा दम

श्रीनगर: प्रदेश में भले ही अब जंगलों में वानाग्नि की घटनाएं बारिश के कारण थम गई हों, लेकिन इसी वनाग्नि के कारण टिहरी गढ़वाल जनपद के कीर्तिनगर ब्लॉक की एक महिला की जान चली गई है. महिला 7 मई को जंगल में लगी आग में झुलस गयी थी. जिसके बाद महिला को बेस अस्पताल भर्ती किया गया.

श्रीनगर गढ़वाल के बेस अस्पताल में बर्न यूनिट ना होने के चलते महिला को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेष ले जाया गया. वहां बेड ना होने के चलते महिला को देहरादून के अस्पताल भर्ती किया गया. बुरी तरह झुलसने और समय पर सही इलाज नहीं मिलने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया है. वहीं वन विभाग का कहना है कि उन्हें 9 मई को घटना की जानकारी प्राप्त हुई. अब महिला के परिवार को मुआवजा राशि देने की कार्रवाी शुरू कर दी गयी है.

जंगल की आग से झुलसी ब्लॉक कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत मणजूली की कांति देवी (62) पत्नी विजय सिंह ने देहरादून में निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. महिला के पुत्र मस्तान सिंह ने बताया कि उनकी माता 7 मई को गांव के पास के जंगल में चारापत्ती लेने गई थीं. इसी दौरान तेज हवा चलने से जंगल की आग वहां तक पहुंच गई. आग की चपेट में आकर वह झुलस गईं. शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कांति देवी को बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया. वह करीब 85 प्रतिशत तक झुलस गई थीं. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया था. लेकिन वहां बेड न मिलने पर उन्हें देहरादून अस्पताल ले गए. जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

वहीं इस मामले में खाखरा रेंज के रेंजर दिनेश जोशी ने बताया कि 9 मई को ग्राम प्रधान के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी मिली थी. जब वे महिला का हाल जानने अस्पताल पहुंचे तो महिला को देहरादून भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला के जलने के सम्बंध में डीएफओ रुद्रप्रयाग को बता दिया गया है. महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़े: अल्मोड़ा स्यूनराकोट वनाग्नि मामले में 4 की मौत, आग से झुलसी चौथी महिला श्रमिक ने भी तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.