इंदौर। विजयनगर थाना पुलिस ने ट्रांसगर्ल की शिकायत पर कानपुर के कैफे संचालक के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. ट्रांसगर्ल ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की थी. पुलिस ने जांच करने के बाद युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. अब पुलिस आरोपी को दबोचने के लिए कानपुर जाएगी.
सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती
इंदौर पुलिस को ट्रांसगर्ल ने दी शिकायत में बताया कि कानपुर निवासी विभव शुक्ला उर्फ सोनू ने उसके साथ गलत काम किया. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. दोस्ती के बाद सोनू ने ट्रांसगर्ल को सर्जरी करवा कर लड़के से लड़की बनने के लिए कहा. दोनों इस दौरान लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस दौरान दोनों कानपुर, वृंदावन, इंदौर और दिल्ली के अलग-अलग होटल में संबंध बनाते रहे. इसके बाद पिछले साल जून में सोनू उसके घर आया और परिजनों से शादी की चर्चा की.
ALSO READ: |
आरोपी ने पीड़िता के चेहरी की सर्जरी भी कराई
इसके बाद युवक ने ट्रांसगर्ल को अपने परिजनों से मिलने के लिए कानपुर बुलाया. कानपुर में युवक ने ट्रांसगर्ल के चेहरे की सर्जरी करवा दी. आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व सोनू ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने सबसे पहले दुष्कर्म के मामले में प्रकरण दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने कानूनी विशेषज्ञों की सलाह ली तो अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. इस मामले में विजयनगर थाना प्रभारी सीबी सिंह का कहना है "आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम इंदौर भेजी जाएगी."