ETV Bharat / state

ट्रैफिक दोस्त बना कर कानपुर यातायात पुलिस जाम की समस्या से दिलाएगी निजात - Traffic Dost Abhiyan Kanpur - TRAFFIC DOST ABHIYAN KANPUR

कानपुर यातायात पुलिस खास अभियान (Traffic Dost Abhiyan Kanpur) के माध्मम से शहर में जाम की समस्या से निपटने का इरादा बना चुकी है. इसके तहत ट्रैफिक दोस्त बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से समस्याओं का आंकलन करने के बाद निजात दिलाने की दिशा में काम किया जाएगा.

कानपुर यातायात पुलिस की पहल.
कानपुर यातायात पुलिस की पहल. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 6:04 PM IST

ट्रैफिक दोस्त अभियान की जानकारी देते एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर. (Video Credit : ETV Bharat)

कानपुर : शहर में जाम की समस्या पुलिस और यातायात विभाग के सामने बड़ी चुनौती है. पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारियों के तमाम प्रयासों के बावजूद जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है. इसके अलावा शहर में जगह-जगह अतिक्रमण, फुटओवर ब्रिज न होना समेत कई दिक्कतों के चलते दिनभर जाम की स्थिति रहती है. बहरहाल अब शहर को जाम निजात दिलाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक दोस्त अभियान के माध्यम से समस्या का हल निकालने की सोची है.

एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर की मौजूदगी में गुरुवार को इस अभियान की लांचिंग की गई और पोस्टर जारी किया गया. एडिशनल सीपी ने बताया कि अभियान के तहत हम सभी क्षेत्रों में लोगों को दोस्त की तरह खुद से जोड़ेंगे. ये "दोस्त" जाम आदि समस्याएं हेल्पलाइन नंबर- 9305104387 व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- फेसबुक, ट्विटर हैंडल समेत अन्य माध्यमों से हम तक पहुंचाएंगे. सभी समस्याओं को देखने के बाद संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए हम उस क्षेत्र के जाम को खत्म कराएंगे. इस काम में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस मीडिया की भी मदद लेगी.

कुछ समय पहले कई चौराहों का किया था निरीक्षण : कुछ समय पहले एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह के साथ शहर के जरीब चौकी चौराहा, रावतपुर चौराहा समेत कई चौराहों का निरीक्षण किया था. शहर के प्रमुख चौराहों में शामिल- टाटमिल चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, रावतपुर स्टेशन चौराहा, कल्याणपुर चौराहा, बर्रा, किदवई नगर आदि में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. हालांकि अब कमिश्नरेट के अफसरों का मानना है कि आमजन से सीधा जुड़कर ही जाम से निजात पाई जा सकती है.


यह भी पढ़ें : कानपुर: जाम का होगा काम-तमाम, 17 किलोमीटर लंबा होगा एलीवेटेड ट्रैक

यह भी पढ़ें : जाम में फसे मंत्री जी, दो दिन में फ्लाईओवर निर्माण को हरी झंडी

ट्रैफिक दोस्त अभियान की जानकारी देते एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर. (Video Credit : ETV Bharat)

कानपुर : शहर में जाम की समस्या पुलिस और यातायात विभाग के सामने बड़ी चुनौती है. पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारियों के तमाम प्रयासों के बावजूद जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है. इसके अलावा शहर में जगह-जगह अतिक्रमण, फुटओवर ब्रिज न होना समेत कई दिक्कतों के चलते दिनभर जाम की स्थिति रहती है. बहरहाल अब शहर को जाम निजात दिलाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक दोस्त अभियान के माध्यम से समस्या का हल निकालने की सोची है.

एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर की मौजूदगी में गुरुवार को इस अभियान की लांचिंग की गई और पोस्टर जारी किया गया. एडिशनल सीपी ने बताया कि अभियान के तहत हम सभी क्षेत्रों में लोगों को दोस्त की तरह खुद से जोड़ेंगे. ये "दोस्त" जाम आदि समस्याएं हेल्पलाइन नंबर- 9305104387 व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- फेसबुक, ट्विटर हैंडल समेत अन्य माध्यमों से हम तक पहुंचाएंगे. सभी समस्याओं को देखने के बाद संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए हम उस क्षेत्र के जाम को खत्म कराएंगे. इस काम में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस मीडिया की भी मदद लेगी.

कुछ समय पहले कई चौराहों का किया था निरीक्षण : कुछ समय पहले एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह के साथ शहर के जरीब चौकी चौराहा, रावतपुर चौराहा समेत कई चौराहों का निरीक्षण किया था. शहर के प्रमुख चौराहों में शामिल- टाटमिल चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, रावतपुर स्टेशन चौराहा, कल्याणपुर चौराहा, बर्रा, किदवई नगर आदि में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. हालांकि अब कमिश्नरेट के अफसरों का मानना है कि आमजन से सीधा जुड़कर ही जाम से निजात पाई जा सकती है.


यह भी पढ़ें : कानपुर: जाम का होगा काम-तमाम, 17 किलोमीटर लंबा होगा एलीवेटेड ट्रैक

यह भी पढ़ें : जाम में फसे मंत्री जी, दो दिन में फ्लाईओवर निर्माण को हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.