कानपुर : सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत के लिए भाजपा और सपा के बीच वॉकयुद्ध के साथ ही अन्य गतिविधियां भी बढ़ती जा रही हैं. दोनों ही दलों के दिग्गजों का एक दूसरे पर जुबानी हमला जारी है. इसी कड़ी में सपा प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को आईआईटी कानपुर पहुंचकर चुनाव प्रेक्षक ऋषभ अग्रवाल से मुलाकात की और पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की कार्रवाई पर सवाल उठाए.
बता दें, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने चुनाव प्रेक्षक ऋषभ अग्रवाल को कुछ दिनों पहले फजलगंज थाने वाली घटना की जानकारी दी थी. अभिताभ वाजपेई आर्यनगर सीट से विधायक हैं. इसके बाद गुरुवार को उन पर और 100 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. आरोप है कि पिछले हफ्ते से लगातार केडीए, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों द्वारा लगातार मुस्लिम क्षेत्रों में छापेमारी कर दबाव बनाया जा रहा है.
सपा विधायक का कहना है कि चुनावी माहौल के बीच केंद्रीय बलों का दुरुपयोग किया जा रहा है. अफसरों के साथ बीएसएफ के जवानों को भेजा जा रहा है. जिससे लोगों के बीच भय का माहौल बने. इस मौके पर विधायक मो. हसन रूमी, चुनाव प्रभारी सुनील सिंह साजन, जिलाध्यक्ष फजल महमूद, महासचिव बंटी सेंगर, पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला, सतीश निगम आदि मौजूद रहे.
अमिताभ बाजपेई के अनुसार भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके वोटिंग वाले दिन हमारे कार्यकर्ताओं की घेराबंदी की योजना बना रही है. बुधवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव की जनसभा में भी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरीकेडिंग लगाकर मैदान में आने से रोका था. ऐसे में हमारी मांग है कि आप (चुनाव प्रेक्षक) निष्पक्ष वोटिंग कराइए. चुनाव प्रेक्षक ने सपा विधायक व प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को निष्पक्ष रूप से वोटिंग कराने के लिए आश्वस्त किया है.
यह भी पढ़ें : सपा विधायक अमिताभ समेत 100 से अधिक पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR, थाने में दिया था धरना
यह भी पढ़ें : कानपुर उपचुनावः सीसामऊ में सियासी पारा तेज, अखिलेश यादव और केशव मौर्य आज बढ़ाएंगे जोश