ETV Bharat / state

500 करोड़ रुपये की लागत वाली ऐपी फैनी कंपाउंड की जमीन पर अब जिला प्रशासन का कब्जा - kanpur nazul land scandal

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 3:59 PM IST

कानपुर की नजूल की 1000 करोड़ रुपये की भूमि कब्जाने का मामला (Kanpur Nazul Land Scandal) सामने आने के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस कड़ी में अब चुन्नीगंज स्थित ऐपीफैनी कंपाउंड पर भी कब्जा ले लिया गया है.

ऐपी फैनी कंपाउंड कानपुर.
ऐपी फैनी कंपाउंड कानपुर. (Photo Credit: ETV Bharat)

कानपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस में कुछ दिनों पहले शहर की नजूल की 1000 करोड़ रुपये की भूमि कब्जाने के बाद जिला प्रशासन ने जहां उस पर सरकारी तौर पर कब्जा ले लिया था. ठीक वैसे ही अब जिला प्रशासन के अफसरों ने चुन्नीगंज स्थित ऐपीफैनी कंपाउंड पर भी कब्जा ले लिया है. दरअसल लगभग 500 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस कंपाउंड की जमीन पर जिला प्रशासन के अफसरों को यह शिकायत मिली थी कि इस पर प्लाॅटिंग करके अवैध कब्जे कराए गए. इस मामले में जहां पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. अब गुरुवार देर शाम जिला प्रशासन के अफसरों ने जमीन पर कब्जा भी ले लिया है. प्रशासन के अफसरों द्वारा मेनगेट पर ताला लगा भी दिया गया है.




कंपाउंड में रह रहे 20 परिवारों को दो दिनों में आवास खाली करने का अल्टीमेटम : जिला प्रशासन के आला अफसरों ने चुन्नीगंज स्थित ऐपी फैनी कंपाउंड के अंदर रहने वाले 20 परिवारों को दो दिन में आवास खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है. दरअसल अफसरों का कहना है कि जो लोग कंपाउंड के अंदर रह रहे हैं वह पूरी तरीके से अवैध हैं. इसलिए उन्हें मकान खाली ही करना होगा. जबकि वहां रहने वाले लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके पूर्वज उस कंपाउंड में ट्रस्ट के तहत नौकरी करते थे. जिसके चलते उन्हें वहां पर आवास दिए गए थे. अब जिला प्रशासन ने जो 2 दिन का टाइम दिया है वह बहुत कम है. उन्होंने और अधिक समय दिए जाने की मांग अफसर से की है.




सामने आएंगे कई बड़े खिलाड़ी : जिला प्रशासन के आला अफसरों का कहना था कि फिलहाल जो मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे मामले में भी जांच शुरू कर दी गई है. ऐपी फैनी कंपाउंड में जमीन खरीदने के मामले में पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया का भी नाम सामने आया है. अब जब इस मामले में विवेचना होगी तो पुलिस और जिला प्रशासन के आला अफसरों का मानना है कि कई बड़े खिलाड़ियों का भी नाम सामने आ सकता है. पुलिस के आला अफसर इस मामले में खरीदने और बेचने दोनों तरह के लोगों को तलाश रहे हैं.

कानपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस में कुछ दिनों पहले शहर की नजूल की 1000 करोड़ रुपये की भूमि कब्जाने के बाद जिला प्रशासन ने जहां उस पर सरकारी तौर पर कब्जा ले लिया था. ठीक वैसे ही अब जिला प्रशासन के अफसरों ने चुन्नीगंज स्थित ऐपीफैनी कंपाउंड पर भी कब्जा ले लिया है. दरअसल लगभग 500 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस कंपाउंड की जमीन पर जिला प्रशासन के अफसरों को यह शिकायत मिली थी कि इस पर प्लाॅटिंग करके अवैध कब्जे कराए गए. इस मामले में जहां पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. अब गुरुवार देर शाम जिला प्रशासन के अफसरों ने जमीन पर कब्जा भी ले लिया है. प्रशासन के अफसरों द्वारा मेनगेट पर ताला लगा भी दिया गया है.




कंपाउंड में रह रहे 20 परिवारों को दो दिनों में आवास खाली करने का अल्टीमेटम : जिला प्रशासन के आला अफसरों ने चुन्नीगंज स्थित ऐपी फैनी कंपाउंड के अंदर रहने वाले 20 परिवारों को दो दिन में आवास खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है. दरअसल अफसरों का कहना है कि जो लोग कंपाउंड के अंदर रह रहे हैं वह पूरी तरीके से अवैध हैं. इसलिए उन्हें मकान खाली ही करना होगा. जबकि वहां रहने वाले लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके पूर्वज उस कंपाउंड में ट्रस्ट के तहत नौकरी करते थे. जिसके चलते उन्हें वहां पर आवास दिए गए थे. अब जिला प्रशासन ने जो 2 दिन का टाइम दिया है वह बहुत कम है. उन्होंने और अधिक समय दिए जाने की मांग अफसर से की है.




सामने आएंगे कई बड़े खिलाड़ी : जिला प्रशासन के आला अफसरों का कहना था कि फिलहाल जो मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे मामले में भी जांच शुरू कर दी गई है. ऐपी फैनी कंपाउंड में जमीन खरीदने के मामले में पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया का भी नाम सामने आया है. अब जब इस मामले में विवेचना होगी तो पुलिस और जिला प्रशासन के आला अफसरों का मानना है कि कई बड़े खिलाड़ियों का भी नाम सामने आ सकता है. पुलिस के आला अफसर इस मामले में खरीदने और बेचने दोनों तरह के लोगों को तलाश रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर नजूल भूमि कांड ; ऐपी फैनी कंपाउंड की 500 करोड़ रुपये की जमीन बेचने वाले पांच लोगों पर मुकदमा - kanpur nazul land scandal

यह भी पढ़ें : कानपुर नजूल भूमि कब्जाकांड: ठेले वालों को बना दिया था पत्रकार, काम वसूली करना; अब पुलिस ने अखलाक अहमद को किया गिरफ्तार - Kanpur Nazul land case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.