कानपुर: कुछ दिनों पहले आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की ओर से गरीब, जरूरतमंद और ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्रों के लिए एसएससी की तैयारी के लिए जहां साथी एसएससी पोर्टल को लांच किया गया था. वहीं, अब गरीब छात्रों के लिए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने साथी आईबीपीएस पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल की मदद से छात्र घर बैठे ही बैंकिंग परीक्षा संबंधित सारी तैयारियां कर सकेंगे.
इस आनलाइन पोर्टल को लेकर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि साथी आईबीपीएस प्लेटफॉर्म उच्च शिक्षा तक सभी की सुलभ पहुंच बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. साथ ही देश भर में छात्रों को सशक्त बनाने के लिए हमारी तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करने का उदाहरण प्रस्तुत करता है. यह उन्हें न केवल परीक्षाओं के लिए, बल्कि सफल भविष्य के लिए तैयार करता है.
साथी ऐप से कर सकते तैयारी, पोर्टल के लिए पंजीकरण जरूरी: आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर अमय करकरे ने बताया कि देशभर के वे सभी छात्र जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं. वह प्ले स्टोर से साथी ऐप को डाउनलोड करके भी पढ़ाई कर सकते हैं. साथ ही अगर वह साथी आईबीपीएस पोर्टल से पढ़ना चाहते हैं, तो उन्हेंं पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा.
इसके लिए छात्र आईबीपीएस डॉट आईआईटीके डॉट एसी डॉट इन पर पंजीकरण करा लें. प्रो. अमय ने कहा कि इस पोर्टल पर छात्रों को सारी जानकारी वीडियो फॉर्मेट में मिलेगी. हमने पाठ्य सामग्री को तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद ली है. छात्र गूगल सर्च पर केवल साथी लिखें, इसके बाद जो लिंक सामने स्क्रीन पर आएगा, उसकी मदद से बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.