ETV Bharat / state

अब बिना किसी फीस बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करें, कानपुर आईआईटी के एक्सपर्ट करेंगे मदद - Free Banking Exams Preparation

आप बैंकिंग परीक्षा की तैयारी बिना किसी शुल्क के कर सकते हैं. इसमें आपकी मदद कानपुर आईआईटी के एक्सपर्ट करेंगे.

Kanpur IIT experts will help free for banking exams preparation Know How to Apply
कानपुर आईआईटी के एक्सपर्ट बैंकिंग परीक्षा की तैयारी मुफ्त कराएंगे (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 6:26 PM IST

कानपुर: कुछ दिनों पहले आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की ओर से गरीब, जरूरतमंद और ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्रों के लिए एसएससी की तैयारी के लिए जहां साथी एसएससी पोर्टल को लांच किया गया था. वहीं, अब गरीब छात्रों के लिए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने साथी आईबीपीएस पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल की मदद से छात्र घर बैठे ही बैंकिंग परीक्षा संबंधित सारी तैयारियां कर सकेंगे.

इस आनलाइन पोर्टल को लेकर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि साथी आईबीपीएस प्लेटफॉर्म उच्च शिक्षा तक सभी की सुलभ पहुंच बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. साथ ही देश भर में छात्रों को सशक्त बनाने के लिए हमारी तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करने का उदाहरण प्रस्तुत करता है. यह उन्हें न केवल परीक्षाओं के लिए, बल्कि सफल भविष्य के लिए तैयार करता है.

साथी ऐप से कर सकते तैयारी, पोर्टल के लिए पंजीकरण जरूरी: आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर अमय करकरे ने बताया कि देशभर के वे सभी छात्र जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं. वह प्ले स्टोर से साथी ऐप को डाउनलोड करके भी पढ़ाई कर सकते हैं. साथ ही अगर वह साथी आईबीपीएस पोर्टल से पढ़ना चाहते हैं, तो उन्हेंं पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा.

इसके लिए छात्र आईबीपीएस डॉट आईआईटीके डॉट एसी डॉट इन पर पंजीकरण करा लें. प्रो. अमय ने कहा कि इस पोर्टल पर छात्रों को सारी जानकारी वीडियो फॉर्मेट में मिलेगी. हमने पाठ्य सामग्री को तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद ली है. छात्र गूगल सर्च पर केवल साथी लिखें, इसके बाद जो लिंक सामने स्क्रीन पर आएगा, उसकी मदद से बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी रोडवेज ने अपनाया हब एंड स्पोक मॉडल, एयरपोर्ट की तरह 75 जिलों से कनेक्ट होंगी इलेक्ट्रिक बसें - Hub and Spoke model in UP Roadways

कानपुर: कुछ दिनों पहले आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की ओर से गरीब, जरूरतमंद और ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्रों के लिए एसएससी की तैयारी के लिए जहां साथी एसएससी पोर्टल को लांच किया गया था. वहीं, अब गरीब छात्रों के लिए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने साथी आईबीपीएस पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल की मदद से छात्र घर बैठे ही बैंकिंग परीक्षा संबंधित सारी तैयारियां कर सकेंगे.

इस आनलाइन पोर्टल को लेकर आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि साथी आईबीपीएस प्लेटफॉर्म उच्च शिक्षा तक सभी की सुलभ पहुंच बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. साथ ही देश भर में छात्रों को सशक्त बनाने के लिए हमारी तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करने का उदाहरण प्रस्तुत करता है. यह उन्हें न केवल परीक्षाओं के लिए, बल्कि सफल भविष्य के लिए तैयार करता है.

साथी ऐप से कर सकते तैयारी, पोर्टल के लिए पंजीकरण जरूरी: आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर अमय करकरे ने बताया कि देशभर के वे सभी छात्र जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं. वह प्ले स्टोर से साथी ऐप को डाउनलोड करके भी पढ़ाई कर सकते हैं. साथ ही अगर वह साथी आईबीपीएस पोर्टल से पढ़ना चाहते हैं, तो उन्हेंं पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा.

इसके लिए छात्र आईबीपीएस डॉट आईआईटीके डॉट एसी डॉट इन पर पंजीकरण करा लें. प्रो. अमय ने कहा कि इस पोर्टल पर छात्रों को सारी जानकारी वीडियो फॉर्मेट में मिलेगी. हमने पाठ्य सामग्री को तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद ली है. छात्र गूगल सर्च पर केवल साथी लिखें, इसके बाद जो लिंक सामने स्क्रीन पर आएगा, उसकी मदद से बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी रोडवेज ने अपनाया हब एंड स्पोक मॉडल, एयरपोर्ट की तरह 75 जिलों से कनेक्ट होंगी इलेक्ट्रिक बसें - Hub and Spoke model in UP Roadways

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.