ETV Bharat / state

GSVM Medical College ; मरीजों को डीएनए, खून व प्रोटीन की जांच के लिए नहीं करना होगा इंतजार - GSVM Medical College Kanpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 1:53 PM IST

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज (GSVM MEDICAL COLLEGE KANPUR) से सम्बद्ध एलएलआर अस्पताल में अब खून, डीएनए-आरएनए समेत कई बीमारियों की जांचें सुलभ हो गई हैं. इसके लिए मेडिकल रिसर्च यूनिट (एमआरयू) ने कई आधुनिक तकनीक वाले उपकरण खरीदे हैं.

जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज कानपुर.
जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज कानपुर. (Photo Credit: ETV Bharat)
GSVM Medical College में होंगी ये सुविधाएं. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)


कानपुर : अक्सर ही देखने में आता था कि जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध एलएलआर अस्पताल में खून, डीएनए-आरएनए समेत अन्य बीमारियों से जुड़ी जांचों के लिए मरीजों को बाहर की लैबोटरी पर निर्भर रहना पड़ता था और रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता था. इसी असुविधा को देखते हुए जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज की मेडिकल रिसर्च यूनिट (एमआरयू) ने कई उच्च गुणवत्ता व तकनीक वाले उपकरण खरीदे हैं. इनकी मदद से मरीजों की जांचें बहुत जल्द हो जाएंगी.



जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज प्राचार्य का कहना है कि पहले जांचों के लिए हमें सैम्पल को मेडिकल काॅलेज से बाहर भेजना पड़ता था, लेकिन अब इन झंझटों से मुक्ति मिल गई है. फ्लो साइटोमीटर से हम डीएनए-आरएनए जीनोम्स की जांच कर सकेंगे. एलसीएमएस एमएस मशीन से खून में मौजूद भारी तत्वों का परीक्षण किया जा सकेगा. इसी तरह आटोमैटिक केमिकल एनालाइजर से हार्मोन एनालिसिस किया जा सकेगा. फ्लो साइटोमीटर को खरीदा जा चुका है. जबकि अन्य उपकरण जल्द खरीदे जाएंगे.



शोधार्थी व चिकित्सकों को होगा फायदा : प्राचार्य डाॅ. संजय काला ने बताया कि उक्त तीनों उपकरणों के मेडिकल काॅलेज में आ जाने से शोधार्थियों को भी फायदा होगा. वहीं, चिकित्सकों के लिए भी इलाज करना बहुत आसान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज सूबे का पहला राजकीय काॅलेज हैं जहां अपनी एमआरयू है और वहां ये उपकरण मौजूद रहेंगे.




यह भी पढ़ें : GSVM के डॉक्टरों का चमत्कार, लंग्स कैंसर से जूझ रही 55 साल की महिला को मिली नई जिंदगी, आधुनिक रूबीना सिस्टम से किया इलाज - Miracle of doctors of Kanpur

यह भी पढ़ें : कानपुर में स्वाइन फ्लू ! GSVM मेडिकल काॅलेज में मरीज की मौत के बाद प्राचार्य बोले- यह H1N1 संक्रमण का केस - H1NI infection

GSVM Medical College में होंगी ये सुविधाएं. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)


कानपुर : अक्सर ही देखने में आता था कि जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध एलएलआर अस्पताल में खून, डीएनए-आरएनए समेत अन्य बीमारियों से जुड़ी जांचों के लिए मरीजों को बाहर की लैबोटरी पर निर्भर रहना पड़ता था और रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता था. इसी असुविधा को देखते हुए जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज की मेडिकल रिसर्च यूनिट (एमआरयू) ने कई उच्च गुणवत्ता व तकनीक वाले उपकरण खरीदे हैं. इनकी मदद से मरीजों की जांचें बहुत जल्द हो जाएंगी.



जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज प्राचार्य का कहना है कि पहले जांचों के लिए हमें सैम्पल को मेडिकल काॅलेज से बाहर भेजना पड़ता था, लेकिन अब इन झंझटों से मुक्ति मिल गई है. फ्लो साइटोमीटर से हम डीएनए-आरएनए जीनोम्स की जांच कर सकेंगे. एलसीएमएस एमएस मशीन से खून में मौजूद भारी तत्वों का परीक्षण किया जा सकेगा. इसी तरह आटोमैटिक केमिकल एनालाइजर से हार्मोन एनालिसिस किया जा सकेगा. फ्लो साइटोमीटर को खरीदा जा चुका है. जबकि अन्य उपकरण जल्द खरीदे जाएंगे.



शोधार्थी व चिकित्सकों को होगा फायदा : प्राचार्य डाॅ. संजय काला ने बताया कि उक्त तीनों उपकरणों के मेडिकल काॅलेज में आ जाने से शोधार्थियों को भी फायदा होगा. वहीं, चिकित्सकों के लिए भी इलाज करना बहुत आसान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज सूबे का पहला राजकीय काॅलेज हैं जहां अपनी एमआरयू है और वहां ये उपकरण मौजूद रहेंगे.




यह भी पढ़ें : GSVM के डॉक्टरों का चमत्कार, लंग्स कैंसर से जूझ रही 55 साल की महिला को मिली नई जिंदगी, आधुनिक रूबीना सिस्टम से किया इलाज - Miracle of doctors of Kanpur

यह भी पढ़ें : कानपुर में स्वाइन फ्लू ! GSVM मेडिकल काॅलेज में मरीज की मौत के बाद प्राचार्य बोले- यह H1N1 संक्रमण का केस - H1NI infection

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.