कानपुर: शहर के साउथ बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत शातिर चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. जानकारी अनुसार बर्रा में रहने वाली शिक्षिका के घर को चोरों ने निशाना बनाया. घर में रखी अलमारी के लॉकर और बेड में रखे करीब 25 लाख का कैश और जेवरात चोर ले गए. सूचना मिलते ही बर्रा थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.
कानपुर साउथ के बर्रा 6 स्थित पाल टावर के पास एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. घर में रहने वाले पीके दुबे उनकी पत्नी
शालिनी दुबे बेटा अक्षत और बेटी अनन्या रहते है. लेकिन, जिस समय घर में चोरी हुई घर खाली था और ताला लगा हुआ था. पीके दुबे बीएसएफ में हैं और इस समय वह सिलिगुड़ी में तैनात है. वही उनकी पत्नी शिक्षिका है. वह कानपुर से नजदीक जहानाबाद के प्राइमरी विद्यालय में काम करती हैं. उनका बेटा अक्षत मुरादाबाद से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है और उनकी बेटी अनन्या देहरादून से एलएलबी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है. उनके घर में एक पालतू कुत्ता भी रहता है.
इसे भी पढ़े-चोरी कर ले जा रहे थे लोहे का खंभा... तभी आई गई शताब्दी एक्सप्रेस; रामपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश का खुलासा - Conspiracy overturn train exposed
पीके दुबे की पत्नी शालिनी दुबे ने बताया, कि परिवार के सभी लोग घर से बाहर है. रोजाना की तरह बीते सोमवार की सुबह भी वह घर में ताला लगाकर स्कूल जाने के लिए निकली थी. उसे अपनी बहन के यहा जाना था, इसलिए वो अपने घर सोमवार की शाम लगभग 8 बजे घर पहुंची. जैसे ही वह घर के अंदर दाखिल हुई, तो घर की हालत देख उसके होश उड़ गए. कुत्ता जख्मी हालत में जमीन पर लेटा हुआ था, और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. गेस्ट रूम से लेकर उनके बेडरूम और अन्य सभी कमरों का पूरा सामान जमीन पर बिखरा हुआ था.
शालिनी दुबे ने पुलिस को बताया, कि घर में पूर्वजो के दिए हुए जेवरात थे. कैश था और कुछ कीमती सामान था. करीब 25 लाख की चोरी की गई है. शालिनी ने अपने पति को फोन करके पुरे मामले की जानकारी दी. इस पुरे मामले में बर्रा थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया, कि तहरीर प्राप्त हो गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए है. और भी कई फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिसमें संदिग्ध बाइक में सवार तीन लोग देखे गए हैं. तीन टीमों को आरोपियों की तलाश के लिए लगाया गया है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़े-यूपी में चूड़ियों की आड़ में चोरी; रायबरेली पुलिस ने चोर गिरोह के 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार, चूड़ी बेचने के बहाने होती थी रेकी - Raebareli Police