ETV Bharat / state

कानपुर बिठूर महोत्सव : गोल्डेन एरा के गीत सुनाकर गायक हेमंत बृजवासी ने दर्शकों को थिरकने पर किया मजबूर - Cultural Program in Kanpur

कानपुर में बिठूर महोत्सव के दूसरे दिन गायक हेमंत बृजवासी ने गोल्डेन एरा के गीतों से समां बांधा. ओ रे लम्हे तू कहीं रुक जा, जिया जाए न जाए न ओ रे पिया रे... समेत कई यादगार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को बांधे रखा. Cultural Program in Kanpur

े्ि
्िे
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 9:40 AM IST

कानपुर बिठूर महोत्सव में प्रस्तुति देते गायक हेमंत बृजवासी.

कानपुर : ओ रे लम्हे तू कहीं रुक जा, जिया जाए न जाए न ओ रे पिया रे...जैसे ही गायक हेमंत बृजवासी ने इस गाने कि प्रस्तुति दी तो सभी दर्शक झूम उठे. मौका था, कानपुर में गंगा किनारे हो रहे बिठूर महोत्सव का. लोगों पर महोत्सव का खुमार इस कदर छाया है कि गलनभरी सर्दी होने के बावजूद भारी भीड़ उमड़ रहे हैं.

गायक ने प्रस्तुतियों से मचाया धमाल : हेमंत बृजवासी की मेरे महबूब कयामत होगी... प्रस्तुति सुनकर ने दर्शक मंच की ओर खिंचे चले गए. हेमंत ने अपनी परफॉरमेंस के दौरान लोगों से संवाद भी किया और ऐसा समां बांधा. हेमंत बृजवासी ने तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, एक मुलाकात जरूरी है सनम... जैसे गानों को गाकर धमाल मचा दिया. पंडाल के चारों ओर हेमंत-हेमंत का शोर गूंजता रहा. वहीं अधिकतर लोगों ने हेमंत बृजवासी की परफॉरमेंस को अपने स्मार्टफोन में हमेशा के लिए कैद कर लिया.

लैला मैं लैला...पर भी झूमे दर्शक : गायक हेमंत बृजवासी से पहले बिठूर महोत्सव में गायिका ज्योति ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किए गए गानों का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. लैला मैं लैला.... गाने पर लोगों ने जमकर डांस किया. इसके अलावा पिया तू अब तो आ जा... हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी जैसे गानों पर भी ज्योति की प्रस्तुति शानदार और जोरदार रही. बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बताया कि सोमवार को महोत्सव का समापन होगा और इस मौके पर भजन गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी.

यह भी पढ़ें : बिठूर महोत्सव में गायक कैलाश खेर के गीत 'अल्लाह के बंदे हंस दे, जो भी हो कल फिर आएगा' पर झूमे लोग

यह भी पढ़ें : कानपुर: धूमधाम से मनाया जाएगा बिठूर महोत्सव, सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल

कानपुर बिठूर महोत्सव में प्रस्तुति देते गायक हेमंत बृजवासी.

कानपुर : ओ रे लम्हे तू कहीं रुक जा, जिया जाए न जाए न ओ रे पिया रे...जैसे ही गायक हेमंत बृजवासी ने इस गाने कि प्रस्तुति दी तो सभी दर्शक झूम उठे. मौका था, कानपुर में गंगा किनारे हो रहे बिठूर महोत्सव का. लोगों पर महोत्सव का खुमार इस कदर छाया है कि गलनभरी सर्दी होने के बावजूद भारी भीड़ उमड़ रहे हैं.

गायक ने प्रस्तुतियों से मचाया धमाल : हेमंत बृजवासी की मेरे महबूब कयामत होगी... प्रस्तुति सुनकर ने दर्शक मंच की ओर खिंचे चले गए. हेमंत ने अपनी परफॉरमेंस के दौरान लोगों से संवाद भी किया और ऐसा समां बांधा. हेमंत बृजवासी ने तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, एक मुलाकात जरूरी है सनम... जैसे गानों को गाकर धमाल मचा दिया. पंडाल के चारों ओर हेमंत-हेमंत का शोर गूंजता रहा. वहीं अधिकतर लोगों ने हेमंत बृजवासी की परफॉरमेंस को अपने स्मार्टफोन में हमेशा के लिए कैद कर लिया.

लैला मैं लैला...पर भी झूमे दर्शक : गायक हेमंत बृजवासी से पहले बिठूर महोत्सव में गायिका ज्योति ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किए गए गानों का भी लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. लैला मैं लैला.... गाने पर लोगों ने जमकर डांस किया. इसके अलावा पिया तू अब तो आ जा... हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी जैसे गानों पर भी ज्योति की प्रस्तुति शानदार और जोरदार रही. बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बताया कि सोमवार को महोत्सव का समापन होगा और इस मौके पर भजन गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी.

यह भी पढ़ें : बिठूर महोत्सव में गायक कैलाश खेर के गीत 'अल्लाह के बंदे हंस दे, जो भी हो कल फिर आएगा' पर झूमे लोग

यह भी पढ़ें : कानपुर: धूमधाम से मनाया जाएगा बिठूर महोत्सव, सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.