ETV Bharat / state

यूपी के किसानों के पास पहुंचेंगे संयुक्त राष्ट्र संघ के एक्सपर्ट, शेयर करेंगे साइंस बेस्ड खेती के गुर - Science based farming in UP - SCIENCE BASED FARMING IN UP

संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन यूनिडो व हिंदुस्तान इंसेक्टीसाइड्स लिमिटेड के साथ कानपुर कृषि विश्वविद्यालय (Kanpur Agricultural University) का करार हुआ. इसके तहत एक्सपर्ट किसानों के साथ साइंस बेस्ड खेती की जानकारियां शेयर करेंगे.

किसानों के सिखाए जाएंगे आधुनिक खेती के गुर.
किसानों के सिखाए जाएंगे आधुनिक खेती के गुर. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 9:14 PM IST

किसानों के सिखाए जाएंगे आधुनिक खेती के गुर. देखें खबर (Video Credit-Etv Bharat)

कानपुर: यूपी को देश में खेती का पॉवरहाउस कहा जाता है. हालांकि, जिस तरह से हमारे किसानों के सामने जलवायु परिवर्तन, अचानक से तापक्रम का बढ़ना, कीटों व बीमारियों के अटैक जैसी समस्याएं आम हैं. अब इनसे उन्हें उबारना होगा. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन यूनिडो और हिंदुस्तान इंसेक्टीसाइड्स लिमिटेड के साथ कानपुर कृषि विश्वविद्यालय ने करार किया है.

करार के तहत संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन यूनिडो के एक्सपर्ट यूपी के छोटे-छोटे गांवों में पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे और खेती की हर समस्या को दूर कराएंगे. इस पूरी कवायद में हिंदुस्तान इंसेक्टीसाइड्स लिमिटेड व सीएसए विवि के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे. सीएसए विवि के कुलपति डॉ.आनंद सिंह ने बताया कि किसानों को समृद्ध करने के लिए यूनिडो की ओर से अच्छा खासा फंड भी खर्च किया जाएगा. विवि ने यूनिडो के साथ करार कर लिया है.

संयुक्त राष्ट्र संघ के एक्सपर्ट किसानों को करेंगे जागरूक.
संयुक्त राष्ट्र संघ के एक्सपर्ट किसानों को करेंगे जागरूक. (Photo Credit-Etv Bharat)

पहले चरण में इन जिलों में होगी शुरुआत: सीएसए विवि के कुलपति प्रो.आनंद सिंह ने कहा कि विवि से ही कानपुर समेत अन्य 21 जिले संबद्ध हैं. इसलिए हमारी योजना है कि पहले चरण में हम विवि से संबद्ध 22 जिलों में किसानों से सीधा संवाद करें. उनसे उनकी समस्याएं पूछें, उनका समाधान कराएं.

इसके बाद खेती को लेकर और बेहतर क्या कवायद हो सकती हैं? ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां उन तक पहुंचाएं. कुलपति डाॅ. आनंद सिंह ने कहा पिछले 10 सालों में देश के अंदर खेती की तस्वीर बदली है, मगर अब भी जो चुनौतियां किसानों के सामने हैं, उनसे पार पाना बाकी है.

यह भी पढ़ें : कानपुर कृषि विश्वविद्यालय ने तैयार की पीली व बैंगनी फूलगोभी, जानिए क्या है खासियत

यह भी पढ़ें : Kanpur University Of Agriculture And Technology : जापान के सहयोग विश्विद्यालय में तैयार होंगे कृषि उत्पाद

किसानों के सिखाए जाएंगे आधुनिक खेती के गुर. देखें खबर (Video Credit-Etv Bharat)

कानपुर: यूपी को देश में खेती का पॉवरहाउस कहा जाता है. हालांकि, जिस तरह से हमारे किसानों के सामने जलवायु परिवर्तन, अचानक से तापक्रम का बढ़ना, कीटों व बीमारियों के अटैक जैसी समस्याएं आम हैं. अब इनसे उन्हें उबारना होगा. इसके लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन यूनिडो और हिंदुस्तान इंसेक्टीसाइड्स लिमिटेड के साथ कानपुर कृषि विश्वविद्यालय ने करार किया है.

करार के तहत संयुक्त राष्ट्र संघ के संगठन यूनिडो के एक्सपर्ट यूपी के छोटे-छोटे गांवों में पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे और खेती की हर समस्या को दूर कराएंगे. इस पूरी कवायद में हिंदुस्तान इंसेक्टीसाइड्स लिमिटेड व सीएसए विवि के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे. सीएसए विवि के कुलपति डॉ.आनंद सिंह ने बताया कि किसानों को समृद्ध करने के लिए यूनिडो की ओर से अच्छा खासा फंड भी खर्च किया जाएगा. विवि ने यूनिडो के साथ करार कर लिया है.

संयुक्त राष्ट्र संघ के एक्सपर्ट किसानों को करेंगे जागरूक.
संयुक्त राष्ट्र संघ के एक्सपर्ट किसानों को करेंगे जागरूक. (Photo Credit-Etv Bharat)

पहले चरण में इन जिलों में होगी शुरुआत: सीएसए विवि के कुलपति प्रो.आनंद सिंह ने कहा कि विवि से ही कानपुर समेत अन्य 21 जिले संबद्ध हैं. इसलिए हमारी योजना है कि पहले चरण में हम विवि से संबद्ध 22 जिलों में किसानों से सीधा संवाद करें. उनसे उनकी समस्याएं पूछें, उनका समाधान कराएं.

इसके बाद खेती को लेकर और बेहतर क्या कवायद हो सकती हैं? ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां उन तक पहुंचाएं. कुलपति डाॅ. आनंद सिंह ने कहा पिछले 10 सालों में देश के अंदर खेती की तस्वीर बदली है, मगर अब भी जो चुनौतियां किसानों के सामने हैं, उनसे पार पाना बाकी है.

यह भी पढ़ें : कानपुर कृषि विश्वविद्यालय ने तैयार की पीली व बैंगनी फूलगोभी, जानिए क्या है खासियत

यह भी पढ़ें : Kanpur University Of Agriculture And Technology : जापान के सहयोग विश्विद्यालय में तैयार होंगे कृषि उत्पाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.