कन्नौज : स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बावजूद निजी अस्पतालों की मनमानी थम नहीं रही है. जरूरी सुविधाएं न होने के बावजूद अस्पताल संचालक मनमानी तरीके से मरीजों को भर्ती करके इलाज कर रहे हैं. इससे अक्सर मरीजों की जान जोखिम में पड़ जाती है. कुछ ऐसा कन्नौज में मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश के बाद लिए गए एक्शन के बाद देखने को मिला. मुख्यालय से कुछ दूरी पर संचालिक अस्पतालों में तमाम खामियां सामने आईं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा एक्शन लेने की चेतावनी दी है.
बताया गया कि कन्नौज जिले में मानकविहीन अस्पताल संचालित होने के शिकायतें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद कुमार के पास पहुंची थीं. इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने नोडल अफसर डॉ. ओपी गौतम को ऐसे अस्पतालों की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था. इसी क्रम में बीते बुधवार को डॉ. ओपी गौतम ने प्राइवेट अस्पतालों में छापामारी की. इस दौरान शिव शक्ति अस्पताल, सौरिख इलाके के बेहटा रामपुर गांव में संचालित अस्पताल समेत कई क्लीनिक में तमाम खामियां पकड़ी गईं.
डॉ. ओपी गौतम ने बताया कि शिवशक्ति अस्पताल का रजिस्ट्रेशन था, लेकिन बेड मानक से ज्यादा मिले. अस्पताल में बेतरतीब तरीके से मरीजों को भर्ती किया गया था. मौके पर कोई एक्सपर्ट डॉक्टर नहीं मिला. अनट्रेंड स्टाफ नर्स को तैनात किया गया था. अस्पताल के ऑपरेशन थ्री टियर में बेहोशी की दवा एक्सपायर मिली. साथ ही अस्पताल परिसर में गंदगी भी देखने को मिली. सौरिख इलाके के अस्पताल का रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो चुका था. वह बिना रजिस्ट्रेशन का संचालित था. अस्पताल में मानकों की अनदेखी सामने आई है. इन सभी अस्पतालों को नोटिस देकर तीन दिनों में जवाब मांगा गया है. अगर समय सीमा के अंदर जवाब नहीं मिलता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : कन्नौज: स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा, बिना जांच के सिपाही को बताया कोरोना पॉजिटिव